आगरा : पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट

Husband killed his wife and son in agra : थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में पति ने पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जघन्य अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया गया था 55 साल के रघुवीर ने। उसने 50 साल की मीरा और 22 साल के पुत्र बबलू को बहरमी के साथ मौत के घाट उतारा गया था और उसके बाद शवो को एक साथ रख जलाने का प्रयास किया गया था।

Husband killed his wife and son in agra

  • ये एक ऐसी वारदात थी जिसने समूचे प्रदेश में खलबली मचा दी थी
  • एडीजी आईजी एसएसपी ,एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंची थी
  • पुलिस की 5 टीमें वारदात को अंजाम देने वाले कातिलों की तलाश में जुटी हुई थी।
  • 24 घंटे के अंदर कातिलों और पुलिस का आमना सामना हो गया।
  • थाना एत्माद्दौला 80 फुटा रोड पर मुठभेड़ हो गई।
  • दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी ,साथ ही एक सिपाही अनूप भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है
  • ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है।
  • पुलिस की ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई।
  • मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
  • घायलों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई हैं।
  •  दरअसल बदमाश सुभाष के  रामवीर पर 3 लाख रुपये उधार थे।
  • रुपये वापस न करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर  तीनों की हत्या की थी।
  • बदमाश ने रामवीर उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की हत्या करके जला दिया था।
  • हत्याकांड के खुलासे की कमान एसपी सिटी ने सम्भाली थी।

मुठभेड़ के दौरान जहां दो बदमाश हाथ लगे वही एक पिस्टल एक तमंचा एक मोटरसाइकिल और एक बैग भी हाथ लगा है। ट्रिपल मर्डर से पूरा आगरा दहल गया था जिस  निर्मम अंदाज में रघुवीर ,मीरा और बबलू को मौत के घाट उतारा गया था उसने सभी को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस के अधिकारियों से लेकर  सिपाही तक को वारदात न हिला कर रख दिया था यही वजह थी। पुलिस सरगर्मी के साथ उन कातिल को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया।

#Husband #killed #wife #son

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button