आजमगढ़: आटो चालकों ने उठाया ”सड़क नहीं तो रोड टैक्स नहीं” का मुद्दा, DM से न्याय की अपील

आजमगढ़: आटो चालकों ने उठाया ''सड़क नहीं तो रोड टैक्स नहीं'' का मुद्दा, DM से न्याय की अपील

Auto drivers raised issue no road no road tax :आजमगढ़ में आटो चालकों ने सड़क नहीं तो रोड टैक्स नहीं का मुद्दा उठाया है।

  • जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ऑटो रिक्शा चालकों पर होना अन्याय को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ से न्याय की अपील की है।
  • डीएम कार्यालय पर  आटो चालकों ने धरना प्रदर्शन किया।
  •  उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • डीएम को ज्ञापन सौंप पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली रोकने की मांग की गई है।

Auto drivers raised issue no road no road tax

  • आपको बता दें कि रिक्शा चालकों का कहना है कि कोविड-19 महामारी जैसे समय में वसूली पर रोक लगाई जाए
  • पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का व मास्क का पालन कराया जाए लेकिन जनता के साथ शोषण ना की जाए इसके नाम पर वसूली ना की जाए।
  • रिक्शा चालकों का कहना है कि कमाई हो नहीं रही ऊपर से वसूली की जा रही है।
  • जिससे ऑटो रिक्शा चालक आहत है ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि जो किस्तें जमा नहीं हो पा रही है।
  • प्राइवेट बैंकों द्वारा जो घुड़की की धमकी दी जा रही है
  • उसको भी बंद कराया जाए हम सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हैं
  • उसके बाद भी पुलिस द्वारा अवैध वसूली वसूली की जा रही है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button