आजमगढ़- गांव के मुख्य मार्ग पर पानी जमा, ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप किया विरोध प्रदर्शन

Water piled main road village planted paddy road Azamgarh:- आजमगढ़. अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंडोही ग्रामवासियों ने गांव के मुख्य सड़क पर जमा पानी मे धान रोप ग्राम प्रधान का विरोध किया।

Water piled main road village planted paddy road Azamgarh

Water piled main road village planted paddy road Azamgarh:-

आजमगढ़. अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंडोही ग्रामवासियों ने गांव के मुख्य सड़क पर जमा पानी मे धान रोप ग्राम प्रधान का विरोध किया।

बता दे कि मंडोही गांव में लगभग 15 सौ की आबादी है जिसमे जाने का मुख्य मार्ग गड्ढे का रुप ले लिया है।

गांव के मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने पर पूरे ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है

  • ग्राम वासियों के अनुसार आये दिन इस गड्ढे में लोग गिरते है और जख्मी भी होते रहते हैं।
  • जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान व विधायक से बार बार करने पर भी कुछ नहीं हुआ।
  • अभी तक रोड़ निर्माण का न तो कार्य किया गया और न ही उसे रिपेयर किया गया।
  • जिसकी वजह से लोगो को पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है.
  • तथा गांव की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को काफी कठिनाई होती है।
  • वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से शिकायत करने पर बोलते है कि
  • क्षेत्रीय विधायक से बात हो रही जल्द ही आर सी सी रोड बनेगा।
  • बारिश के मौसम में गांव के मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने पर पूरे ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है
  • जिसका ग्राम प्रधान द्वारा कोई उपाय नही किया जा रहा, जबकि बारिश जुलाई माह से ही शुरू हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामवासियों का कहना है कि…

  • ग्राम प्रधान चाहते ही नही की गांव का विकास हो, नाली, रोड बने,
  • इसी बात को लेकर आज ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया
  • लोगो ने मुख्य मार्ग पर धान की रोपाई कर प्रधान के खिलाफ विरोध जताया।

इन लोगों ने प्रधान के खिलाफ विरोध जताया

इस मौके पर देव ब्रत यादव, मोनू, रामजीत यादव, मो आरिफ़, रामकरन, अम्बिका सिंह, सुलभ सिंह, राजबरन यादव, शांति देवी, इजलाशपति देवी, राजकुमार रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button