आजमगढ़- बैंक मित्र से दिनदहाड़े एक लाख 70 हजार की लूट…

robbed one lakh 70 thousand broad daylight bank friend Azamgarh:- अज्ञात पल्सर बाइक सवारों ने अवैध असलहा सटाकर लूट को दिया अंजाम…

robbed one lakh 70 thousand broad daylight bank friend Azamgarh:-

आजमगढ़. अतरौलिया थाना क्षेत्र अटहरा ग्राम सभा के बैंक मित्र शुक्रवार की दोपहर मिथिलेश रोज की भांति पैसा निकालने बैंक गया था.

robbed one lakh 70 thousand broad daylight bank friend Azamgarh

वहां से कैस कराकर बैग में रुपए रखकर के मोटरसाइकिल से पुनः जन सेवा केंद्र की तरफ आ रहा था अपने जन सेवा केंद्र के समीप पहुंचा ही था कि लगभग 1 किलोमीटर पहले ही नैपुरा गांव के समीप एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने असलहा सटाकर रुपए से भरा बैग छीनने लगे।

robbed one lakh 70 thousand broad daylight bank friend Azamgarh

मिथिलेश ने भी हिम्मत दिखाते हुए बदमाश के साथ भीड़ गया इतने में बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति भी अपने पास से असलहा निकालकर मिथिलेश की तरफ तान दिया।

जिससे भयभीत होकर मिथलेश बैग को बदमाशों के हवाले करके अपनी जान बचा ली।

  • दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है.
  • 15 अगस्त के पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने के बाद लूटेरे भाग निकले।
  • इतनी बड़ी घटना को अंजाम बदमाश दे करके कैसे भाग निकले ।
  • बैग छीनने के बदमाश वहीं से अंबेडकरनगर की भागने में सफल हो गए।
  • पीड़ित द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी घटना की छानबीन में जुट गए हैं।

घटना के पर्दाफाश को तीन टीमें लगाई गई हैं
  • पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने कहा कि हम घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
  • 24 घंटे के अंदर हम घटना का पर्दाफाश कर देंगे।
  • घटना के पर्दाफाश को तीन टीमें लगाई गई हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button