आजमगढ़- भारत-चीन के बॉर्डर पर तैनात है पति, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पत्नी…

Husband posted Indo-China border wife wandering justice Azamgarh:- पति चीन व भारत के बॉर्डर पर तैनात है वहीं पत्नी दर-दर न्याय के लिए भटक रही है।

Husband posted Indo-China border wife wandering justice Azamgarh:-

पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी उसके रास्ते को दबंगई से रोक रहे हैं पति को छुट्टी ना मिल पाने के कारण पैरवी को नहीं आ पा रहे वही मामले में एसपी आजमगढ़ का कहना है कि उन्होंने मौके पर जांच करवाई विपक्षी भी आरपीएफ में तैनात है और खुद पीड़िता की तरफ से रास्ता रोकने की बात सामने आई है।

ITBP सैनिक की पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

इस समय भारत और चीन के बीच युद्ध की स्थिति बने रहने के कारण सिक्किम स्टेट के नाथेला में चीन बॉर्डर पर तैनात ITBP सैनिक की पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता का कहना है कि चौकी व कोतवाली पर जाती हैं तो इंचार्ज अभद्र गालियां देते हैं और मेरे बातों को अनसुना कर देते हैं।

दबंग भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, फौजदारी पर अमादा हो जाते हैं

  • पीड़िता का कहना है कि हमारे पति चंद्रजीत यादव वर्तमान में सिक्किम स्टेट के नाथुला में चीन बॉर्डर पर तैनात है।
  • इस समय भारत और चीन के युद्ध बीच युद्ध की स्थिति बनी रहने के कारण छुट्टियां स्थगित कर दी गई।
  • इसी का फायदा उठाते हुए दबंग लोगों द्वारा हमारे रास्ते को बांस बल्ली द्वारा बंद कर दिया गया है।
  • मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं व फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं।

  • मारपीट की सूचना पुलिस चौकी व थाना कोतवाली में शिकायत की व लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
  • रास्ते से अवरोध हटाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को भी प्रार्थना पत्र दिया।
  • लेकिन विरोधियों के धनबल बाहुबल के आगे हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
  • थाना कोतवाली में लाकर 3 घंटे बिना किसी वजह के बंद किया गया।
  • वह मुझे जेल में डालकर मुझे फसाने की बात कही गई।

एसपी आजमगढ़ सुधीर सिंह का बयान…

  • मामले में एसपी आजमगढ़ सुधीर सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस को मौके पर जाकर जांच के लिए कहा था।
  • पीड़िता के पति आइटीबीपी में हैं जबकि उनके विपक्षी भी आरपीएफ में हैं।
  • इसमें उत्पीड़न की कोई बात नहीं है।
  • पीड़िता की ही तरफ से रास्ता रोकने की बात सामने आई थी जिसे हटाया गया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button