आजम का विवादित बयान, मोबाइल की वजह से होते हैं रेप

azam-khan3तहलका एक्सप्रेस

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा है कि मोबाइल फोन की वजह से बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों दिल्ली में मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना पर आजम ने यह बयान दिया।

आजम ने कहा, ‘ढाई साल की बच्ची के साथ रेप हो रहा है। क्यों? इसकी वजह मोबाइल फोन्स हैं। इसमें बगैर पैसे के बहुत गंदगी देखने को मिलती है। छोटे-छोटे बच्चे चीजें डाउनलोड करते हैं और फोन लिए बैठे रहते हैं।’

आजम ने दावा किया कि उनकी जानकारी में आया है कि इसमें ऐसी फिल्में भी डाउनलोड होती हैं, जिसमें दो-ढाई साल के बच्चों के साथ रेप किया जाता है। आजम ने कहा कि इस गुनाह का क्या किया जाएगा?

इससे पहले, आजम ने विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के कुत्ते वाले बयान की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी के 2013 में दिए गए एक बयान से भी की। आजम ने कहा कि वह वीके सिंह के बयान से हैरान नहीं हैं क्योंकि यह बीजेपी की संस्कृति में शामिल है।

आजम ने कहा, ‘मुझे उनके बयान में कुछ भी गलत नजर नहीं आता। प्रधानमंत्री ने पिल्ला शब्द इस्तेमाल किया था और यह पिल्ला अब कुत्ता बन गया है। यह बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति है और यह देश को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि पंजाब में बुराई अपनी जड़ें जमा रही हैं। पहले दादरी और फिर दलित मामला, यह देशभर में बढ़ रहा है।’ एसपी नेता ने कहा कि बीफ के नाम पर देश के दूसरे सबसे बड़े समुदाय को सताया जा रहा है और इसलिए मुस्लिम समुदाय यह सोच कर डरे हुए हैं कि आगे क्या होगा।’

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में गुजरात दंगों पूर पूछे गए सवाल पर पिल्ले वाला बयान दिया था। जब उनसे पूछा गया था कि क्या दंगों के बारे में सोचकर उन्हें तकलीफ नहीं होती, तो मोदी ने कहा था, ‘यदि कोई पिल्ला भी कार के पहिए के नीचे आ जाए तो दुख होता है। दंगों में तो इंसान मारे गए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button