आज़मगढ़- सर्किट हाउस में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कई नेता नज़रबंद…

UP Congress state president Ajay Lallu many politicians under house arrest Azamgarh:- दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे थे आज़मगढ़।

UP Congress state president Ajay Lallu arrest Azamgarh:-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, अजय कुमार लल्लू सहित अन्य नेताओं को सर्किट हाउस में किया गया बंद।

मुख्य गेट पर ताला लगाया गया, बाहर और अंदर भारी फ़ोर्स तैनात

कांग्रेसी कार्यकर्ता सर्किट हाउस के बाहर व कांग्रेसी नेता सर्किट हाउस के मुख्य गेट के अंदर धरने पर बैठ जमकर कर रहे नारेबाजी

एक हफ्ता पूर्व तरवां के पास गांव में दलित प्रधान की गोली मारकर हत्या के मामले में गांव घर जाकर परिजनों से मुलाकात करने के लिए आए थे कांग्रेसी नेतागण।

कांग्रेसी नेता गण ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने व जंगलराज होने का लगाया आरोप,

कहा दलितों का हो रहा उत्पीड़न

आजमगढ़ में दलित प्रधान की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने उनके घर जाने के लिए पहुंचे कॉन्ग्रेस नेता पीएल पुनिया अजय कुमार लल्लू समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुलिस ने सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया,

विरोध में कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

आज आजमगढ़ में राजनीतिक पारा उस समय काफी गर्म हो गया जब कांग्रेस के नेताओं ने एक हफ्ता पूर्व एक दलित प्रधान की हत्या के बाद उसके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करने का प्रयास किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, बृजलाल खाबरी सर्किट हाउस में रुके थे और सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल ने पूरे सर्किट हाउस की घेराबंदी कर दी।

प्रदेश में अराजकता का माहौल है दलित सुरक्षित नहीं है बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है

  • इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जहां सर्किट हाउस के गेट के दूसरी तरफ धरने पर बैठ गए।
  • वहीं बाहरी तरह स्थानीय कार्यकर्ता बैठ गए इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है दलित सुरक्षित नहीं है।
  • बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है लोगों में भय पैदा किया जा रहा है एक भी व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं है।
  • पूरे प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है।
  • वहीं पीएल पुनिया ने कहा कि वह राजसभा सांसद है।
  • और उनका संवैधानिक हक है कि वह पीड़ितों से जाकर मिले।
  • लेकिन बिना कोई कारण के उन को रोका जा रहा है इस मामले को संसद में उठाएंगे।
  • उधर मामले को बढ़ता देख पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं को उठाकर सर्किट हाउस के अंदर पर ले गए।
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं से जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।
  • बाहर कार्यकर्ता लगातार जमे रहे और घंटों यही स्थिति कायम रही।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button