आज अनशन तोड़ेंगी मालीवाल, पॉक्सो में बदलाव के लिए PM को कहा- थैंक यू

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आज यानी रविवार को अपना अनशन तोड़ेंगी. पिछले 9 दिन से राजघाट पर भूख हड़ताल पर बैठीं स्वाति ने शनिवार को अपने समर्थकों से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हमारी और देश की मांगें सुनीं. इसलिए मैंने कल (रविवार) दोपहर दो बजे अपना अनशन समाप्त करने का फैसला किया है.’

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने शनिवार को एक अध्यादेश पारित कर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया है. जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हस्ताक्षर कर कानून बनाया है.

ANI

@ANI

Delhi Commission for Women Chairperson Swati Maliwal announces she would break her indefinite hunger strike tomorrow after Union Cabinet approved Ordinance for punishment for perpetrators of rape cases especially those against girls below 12 years & 16 years of age, today.

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मैं इस अध्यादेश को लाने के लिए प्रधानमंत्री की शुक्रगुजार हूं. मैं देश की जनता को इस जीत के लिए बधाई देती हूं.’

Swati Maliwal

@SwatiJaiHind

I will continue the fast until the ordinance is passed. Also police resources and accountability needs to be increased. Really sad that some channels are playing false news that I have broken the fast. Praying to all news channels conscience to kindly not report fake news. https://twitter.com/rupashreenanda/status/987622725194661889 

Swati Maliwal

@SwatiJaiHind

I congratulate people of this country for this victory. Very few protests have achieved so much in such less time. But until something concrete happens, I will not give up. Until a system is there which ensures safety for the last girl, I won’t give up.

स्वाति ने इससे पहले ट्वीट किया था कि वो तब तक अनशन समाप्त नहीं करेंगी जब तक बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस नहीं होता. उन्होंने कहा था, ‘मैं अध्यादेश पारित होने तक अनशन करती रहूंगी. पुलिस के संसाधन और जवाबदेही भी बढ़ने चाहिए. वाकई दुख की बात है कि कुछ चैनल झूठी खबर फैला रहे हैं कि मैंने अनशन तोड़ दिया है. सभी समाचार चैनलों से मेरी अपील है कि फर्जी खबर नहीं चलाएं.’

View image on TwitterView image on Twitter

Swati Maliwal

@SwatiJaiHind

आज देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ़ यौन अपराध चरम सीमा पे है।
मैं तब तक अनिश्चितक़ालीन अनशन पर हूँ जब तक बच्चों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फाँसी की सजा का क़ानून नहीं बन जाता।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति से अनशन तोड़ने की अपील की थी, लेकिन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि वो अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखेंगी.

स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 6 मांगें उठाईं थी. उन्होंने अध्यादेश पारित करने, संयुक्त राष्ट्र के मानकों के हिसाब से पुलिसकर्मी तैनात करने और पुलिस बलों की जवाबदेही तय करने की मांग की है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button