आतंकियों से मुठभेड़ में जौनपुर का लाल शहीद, परिवार के थे इकलौती संतान…मचा कोहराम

martyr jilajeet yadav encounter terrorists Jaunpur:- जौनपुर. कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की भोर से चल रहे मुठभेड़ में जौनपुर के जिलाजीत यादव शहीद हो गए हैं।

martyr jilajeet yadav encounter terrorists jammu kashmir Jaunpur

martyr jilajeet yadav encounter terrorists Jaunpur:-

जौनपुर के फौजी जिलाजीत यादव हुए शहीद,

जम्मू कश्मीर में बीती रात आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान।

जवान के शहीद होने की खबर के बाद गांव में मातम का माहौल।

जलालपुर सिरकोनी क्षेत्र के बहादुरपुर इजरी गांव का रहने वाला था शाहिद फौजी।

शहीद जिलाजीत यादव परिवार के इकलौती संतान थे 
  • 26 वर्षीय जिलाजीत जौनपुर के धौरहरा इजरी बहादुरपुर पास स्थित सिरकोनी के निवासी थे।
  • परिवार की इकलौती संतान जिलाजीत के शहीद होने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि पुलवामा में बुधवार की भोर में शुरू हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया गया है।

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पुलवामा के कमराज़ीपोरा में एक बाग में आतंकी छिपे हैं।

सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया
  • सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।
  • खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।
  • सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान जिलाजीत शहीद हो गए।
  • मारे गए एक आतंकी के पास से एक-47, ग्रेनेड के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
शहीद जिलाजीत की 2 बहनें, पिता को हो चुका है निधन

जिलाजीत के पिता कांता प्रसाद यादव का दो वर्ष पहले निधन हो चुका है। घर पर मां उर्मिला और पत्नी पूनम अपने सात माह के बेटे के साथ चाचा राम इकबाल यादव, जवाहर यादव के साथ रहती हैं।

जिलाजीत की दो बहनें हैं। जिलाजीत ने सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज बैरीपुर सिरकोनी से इंटर मीडिएट करने के बाद सेना में भर्ती हो गए थे। गुरुवार को पार्थिव शरीर आने की संभावना जताई जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button