‘आम महोत्सव’ में भड़का किसान, कहा-तीन रुपए किलो बिक रहा आम, हंगामा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आम महोत्सव का उद्घाटन करने गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान एक किसान उत्तेजित हो गया। इससे वहां हंगामा मच गया। उन्नाव का किसान आम की कीमतों को लेकर नाराज था।

किसान का नाम अनिल कुमार मिश्रा बताया जा रहा है। किसान ने कहा मंडी में आम तीन रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। पिछले साल जहां आम 800 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा था, वहीं इस साल 300 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है।

मंच पर उपस्थित सीएम योगी उसे शांत रहने का इशारा करते रहे। किसान के इस रवैये से वहां मौजूद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम के ओएसडी अभिषेक प्रकाश को भी दखल देना पड़ा। सभागार में पीछे की तरफ पुलिस नहीं थी।

जब तक पुलिस पहुंची किसान अपनी पीड़ा को जोर-जोर से रखता रहा। बाद में पुलिस उसे पकड़कर बाहर ले गई। इस मामले में पुलिस की लेटलतीफी पर कुछ अफसरों पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button