आरक्षी ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की ये मांग

मामला बुलंदशहर का है जहाँ महिला थाने में तैनात महिला आरक्षी ने गुलावटी थाना प्रभारी पर शारीरिक व् मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला आरक्षी ने इसके साथ ही साथ एसएसपी को शिखायती पत्र सौंपकर इस मामले पर कार्यवाही करने की मांग भी की है। इस पत्र के सन्दर्भ में एसएसपी ने एक महिला राजपत्रित अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है, साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और मामले की कार्यवाही करने की मांग की। पत्र के अनुसार जुलाई 2017 से जुलाई 2020 तक उसकी पोस्टिंग गुलावटी थाने में ही थी। वहीँ जो वर्तमान में निरीक्षक की तैनाती है उसकी पोस्टिंग उसी थाने में फरवरी 2020 में हुई थी। महिला आरक्षी ने यह आरोप लगाया है कि उक्त निरीक्षक तैनाती के कुछ दिनों बाद से ही पीड़िता से छेड़छाड़ कर रहा था। साथ ही पीड़िता का मानसिक शोषण भी किया जा रहा था। पूर्व में जब पीड़िता ने शिकायत करने की बात कही तो उसे धमकाकर शांत कर दिया गया। साथ ही उसका बीते दिनों तबादला महिला थाने में करा दिया गया है।

इस मामले पर एसएसपी संतोष कुमार ने बयान दिया है कि मामले कि कार्यवाही जरूर की जाएगी। महिला अभी तक उनके सामने पेश नहीं हुई है। इस मामले के अंत में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button