इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस दिन से होगी सीरीज की शुरुआत

इंग्लैंड के साथ सितंबर के शुरुआत में होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार (23 अगस्त) को इंग्लैंड रवाना हो गई है। कोरोना वायरस के कारण गत मार्च से अधिकतर देशों में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी।

स्मिथ के हवाले से लिखा है, “मुझे वहां बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बारे मुझे उकसाने और प्रेरित करने के लिए दर्शक नहीं होंगे.”

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने जो टेस्ट मैच खेले हैं वो मैंने देखे हैं. और हम जानते हैं कि उनका सीमित ओवरों में प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में शानदार रहा है. यह शानदार सीरीज होने वाली है.”

स्मिथ ने 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. इससे पहले इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में भी वह अच्छा करने में सफल रहे थे. इस साल हालांकि कोविड-19 के कारण मैच बायो सिक्योर बबल में खेले जाएंगे और इसी कारण दर्शक स्टेडियम में नहीं आएंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और 11 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button