इंटेलिजेंस की नाकामी से हुआ था कारगिल युद्ध

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध के पीछे की एक बहुत बड़ी वजह भारतीय खुफिया तंत्र की नाकामी को बताया जाता है. उस समय खुफिया विभाग के मुखिया अजित डोभाल थे. डोभाल इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं.

इंटेलिजेंस फेल्योर के सवाल पर तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने बताया, ‘अगर हमें पहले से अच्छी वार्निंग मिल जाती या यह खबर मिल जाती कि पाकिस्तान आर्मी वहां है और ऐसा हमला करने की तैयारी कर रही है तो निश्चित तौर पर हम वहां पहले से कुछ न कुछ तैयारी कर लेते. शायद बहुत ज्यादा कर लेते. हथियार भी वहां पर पहुंचा देते, क्योंकि उन हालात में हमने जल्दबाजी में जो रिएक्शन किया, इंटेलिजेंस सूचना होने पर वही काम हम पूरी तैयारी से आराम से करते. ऐसे हालात में हमारे कम सैनिक शहीद होते.’

जनरल मलिक ने जोर देकर कहा, ‘लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यह इंटेलिजेंस का फेल्योर था. हम यह नहीं कह पाए कि पाकिस्तान आर्मी वहां पर तैयारी कर रही है, अटैक करने की.’

कारगिल से सीखे गए सबक के सवाल पर जनरल मलिक ने कहा, ‘इंटेलिजेंस के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि उस समय के जो इंटेलिजेंस चीफ हुआ करते थे अजीत डोभाल वह देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं. वह खुद इस समय इंटेलिजेंस को देख रहे हैं. वह इंटेलिजेंस के आदमी रहे हैं. लेकिन जहां तक गोला बारूद और सामग्री की बात है तो सुनने में तो यही आ रहा है कि अभी तक हालत खराब है. अभी कुछ दिन पहले आर्मी के वाइस चीफ ने पार्लियामेंट की एक कमेटी को बोला था कि हमारे पास आधुनिकीकरण में आ रही कमियों को पूरा करने के लिए पैसा नहीं है. एयरफोर्स वालों ने भी कुछ ऐसी ही स्टेटमेंट दी हैं. जो स्टेटमेंट हम सुन रहे हैं, पढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि हालत अभी भी ठीक नहीं है.’

कारगिल विजय दिवस
19 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटा दी थी. इस दिन से भारत कारगिल विजय दिवस मनाता आ रहा है. कारगिल विजय दिवस पर बुधवार (26 जुलाई) को सारा देश युद्ध में जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button