इंफोसिस कर्मियों के लिए सिक्का लाए ‘अच्छे दिन’

sikkaतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, बेंगलुरू। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ के तौर पर विशाल सिक्का ने एक साल पहले ही कमान संभाली थी। लेकिन इस छोटे से अरसे से में ही सिक्का ने कंपनी के कर्मचारियों के बीच सिक्का जमा लिया है । उन्होंने कर्मचारियों की सहूलियतों के लिए व्यापक बदलाव किए हैं। सिक्का ने खासतौर पर ड्रेस कोड में ढील दी है, अब इंफोसिस के कर्मियों को टाई बांधने की जरूरत नहीं है। कंपनी में कर्मी अब काफी रिलैक्स मूड में दिखते हैं और जींस व टीशर्ट में आते हैं।
कंपनी के कोड में बदलावों के चलते कार्यसंस्कृति में खासा बदलाव हुआ है। इंफोसिस इन दिनों किसी परंपरागत आईटी कंपनी से हटकर अपनी पहचान बनाने में जुटी है। सिक्का ने कंपनी में महिला कर्मियों को भी बड़ी राहत देते हुए मातृत्व अवकाश के दिनों में इजाफे के लिए सिर्फ मैनेजर को मेल भेजने का नियम बना दिया है। यही नहीं अपने परिवारजनों के नजदीक रहने के लिए सिक्का ने ट्रांसफर की नीति को भी खासा सरल कर दिया है। इसके अलावा कर्मियों को विभिन्न स्तरों पर निर्णयकारी भूमिका में लाने का काम किया है। यही नहीं सिक्का ने ब्लॉग, टाउन हॉल्स, इन्फी रेडियो और टीवी के जरिए कर्मियों से संवाद स्थापित करने का काम किया है। सिक्का कर्मियों के मेल का जवाब भी सीधे तौर पर देते हैं और उनसे संवाद बनाए रखते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button