इस मानसून मैंगो लस्सी नहीं पी तो समझो कुछ नहीं पीया, बनाने का इससे सरल उपाय कहीं व नहीं मिलेगा

मानसून आते ही मौसम में अजीब सी चिपचिपाहट फील होने लगती है. गर्मी  उमस के इस मौसम में अगर आपको कोई एक वस्तु राहत दे सकती है तो वो है मीठी टेस्टी मैंगो लस्सी. आ गया न मुंह में पानीजी हां इस मौसम में अगर कुछ है जो आपकी जुबान के साथ आपको दिमाग को भी सुकून पहंचा सकता है तो वो सिर्फ मैंगो लस्सी है. आइए जानते हैं क्या है इसे बनाने का सही तरीका.

देशभर में लस्सी के लोकप्रिय होने के पीछे कई कारण हैं. गर्मी की ये कूल रेसिपी एनर्जी से तो भरी ही है, साथ ही दही में मौजूद प्रोबायोटिक गुण बॉडी को ठंडक पहुंचाते हैं. खास बात यह है कि लस्सी बनाने के लिए उन आमों का प्रयोग किया जाता है जिनमें फाइबर का मात्रा कम होने के साथ स्मूद क्रीम टेक्सचर जल्दी बन जाए. लस्सी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इलायची का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सामग्री- आम – 1 कप (कटे हुए) चीनी – आधा कप दही – आधी कटोरी से कम ईलायची – 2 पुदीना पत्तियां (गार्निशिंग के लिए) 4-5 बर्फ के टुकड़े – 8-9

तरीका- एक या दो पके हुए आम लें  उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें. एक जार लें  उसमें दही, आम के टुकड़े, चीनी  बर्फ के टुकड़े डालें. ईलायची डालकर ब्लेंड कर स्मूद लस्सी तैयार कर लें. अब जार से लस्सी को गिलास में सर्व करें  ऊपर से पुदीने की पत्तियां डाल दें.

सुझाव- अगर आप चाहते हैं तो आम की लस्सी में ठंडा पानी डाल सकते हैं. गार्निशिंग के लिए पुदीने की पत्तियों की स्थान बादाम  पिस्ते का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button