उत्तराखंड: टिहरी और पौड़ी में बादल फटा, दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी

देहारादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में टिहरी और पौड़ी में बादल फटने की खबर आ रही है. दिल्ली-NCR में भी मौसम ने करवट ले ली है. धूलभरी आंधियां चल रही हैं. दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर, उत्तराखंड के घनसाली में जोरदार बारिश हुई. थापला गांव के पास गदेरे में बादल फटे. बादल फटने से खेती को भारी नुकसान हुआ है. रोड, सिंचाई नहर पेयजल लाइन भी छतिग्रस्त हो गई है. हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

 

दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी
शुक्रवार शाम दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया. शाहदरा-दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है.

 

 

वहीं चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी चलने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. तेज रफ्तार हवाओं के साथ चली इस आंधी के बाद केंद्र शासित प्रदेश और उसकी परिधि में आने वाले मोहाली एवं पंचकूला में बारिश हुई. आंधी और बारिश के चलते शाम में यहां पूरी तरह अंधेरा छा गया था. बिजली आपूर्ति के बाधित होने और पेड़ों के टूट कर गिरने की खबरें भी सामने आईं. पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में लू का कहर जारी था. दोनों ही राज्यों के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री के आसपास रह रहा था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button