उन्नाव : सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की ब्रिकी हेतु पंजीकरण प्रारम्भ

उन्नाव :  जिला खाद्य वितरण अधिकारी रजीव कुमार ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि खरीफ वितरण  वर्ष, 2020-21 में सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की ब्रिकी हेतु कृषक खाद्य विभाग के विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण स्वयं किसी भी जनसेवा केन्द्र अथवा साइबर कैफे के माध्यम से करा सकते है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नं0 ही अंकित करायें, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। सभी कृषक अपना पंजीकरण आवेदन लाॅक अवश्य करा ले, क्योकि जब तक आवेदन लाॅक नही किया जाता, किसान पंजीकरण स्वीकार नही होगा।

उन्होंने बताया कि कृषक अपना बैंक खाता सीबीएस युक्त ऐसी बैंक शाखा में खुलवायें जिसमें पीएफएसएस की सुविधा उपलब्ध हो तथा पीएफएसएस के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने हेतु अपने संयुक्त बैंक खाते के स्थान पर यथासंभव एकल बैंक खाते को ही पंजीकरण में दर्ज करायें। कृषक अपनी खतौनी में अंकित नाम को पंजीकरण में सही-सही दर्ज करायें, नाम में भिन्नता की स्थिति में तथा 100.00 कु0 से अधिक धान विक्रय हेतु सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी स्तर आनलाइन सत्यापन कराया जायेगा। साथ ही जो किसान रबी विपणन वर्ष, 2020-21 में गेहॅॅू विक्रय हेतु अपना पंजीकरण करा चुके है, उन्हें पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है, परन्तु पंजीकरण प्रपत्र को अपडेट/यथावश्यक संशोधन कराकर उसे लाॅक कराना होगा।

जिला खाद्य वितरण अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा कृषकों को उनकी उपज का पूर्ण दाम दिलाने एवं बिचैलियों को क्रय क्रेन्द्रों से दूर रखने हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। सभी किसानों को सूचित किया है कि धान खरीद सत्र दिनांक 01 नवम्बर 2020 से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी, 2021 तक संचालित होना है, जिसमें किसान भाई अपने धान की बिक्री हेतु अपना पंजीकरण करायें एवं धान काॅमन मूल्य रू0 1868 प्रति कु0 एवं धान ग्रेड-ए, 1888/ प्रति कु0 का लाभ पायें। पंजीकरण हेतु इच्छुक किसान अपनी भूमि के विवरण (खतौनी) की कम्प्यूटराईज्ड फोटोप्रति, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति जिसमें कृषक का बैंक एकाउण्ट नं0 एवं आईएफएससी कोड स्पष्ट अंकित हो, आधार कार्ड, अपना मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button