ऋषिकेश : गुरु का हालचाल पूछने पहुंचे PM ने कहा-इतिहास बन जाएगी कांग्रेस

modi1-1तहलका एक्सप्रेस
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भाषण दिया। उन्होंने कहा, ‘अगले चुनाव में कांग्रेस इतिहास बन जाएगी।’ पीएम के मुताबिक ‘मैं चैन से नहीं बैठूंगा। आज जनता का मन बदल चुका है। हमने बेटियों के लिए स्कूल में टॉयलेट का इंतजाम करवाया। हमने बैंक के दरवाजे गरीबों के लिए खोल दिए।’
पीएम के भाषण के हाइलाइट्स
@ 3.55 PM संसद में आपके सांसदों को बोलने नहीं दिया गया। यह सकारात्मक राजनीति नहीं थी।
@ 3.54 PM अगले चुनाव में कांग्रेस का वजूद मिट जाएगा। लोग कहेंगे एक पार्टी थी कांग्रेस।
@ 3.52 PM वन रैंक वन पेंशन का हिसाब लगाया तो मामला 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा। भारत जैसे गरीब देश के लिए यह बहुत बड़ी रकम है। लेकिन जवानों को उनका सम्मान मिलना चाहिए। कांग्रेस ने 500 करोड़ ही दिए।
@ 3.48 PM 18 हजार गांवों में बिजली नहीं पहुंची है। इन गांवों में एक हजार दिनों में बिजली पहुंचेगी।
@ 3.47 PM 2022 में जब देश की आजादी के 75 साल होंगे तो देश में 24 घंटे बिजली होगी।
@ 3.46 PM मुझे कठिन काम के लिए ईश्वर ने पैदा किया है।
गुरु का पूछा हालचाल
इससे पहले उन्होंने अपने गुरु स्वामी दयानंद गिरी के मुलाकात की और उनकी सेहत का हाल जाना। मोदी गंगा तट पर बने गुरु के आश्रम में करीब एक घंटा रुके और ध्यान भी लगाया। पीएम मोदी के दौरे के चलते उत्तराखंड प्रशासन और पुलिस सतर्क है और दौरे से पहले सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है।
कौन हैं PM मोदी के गुरु?
स्वामी दयानंद गिरि हरिद्वार के ऋषिकेश में दयानंद सरस्वती आश्रम और कोयंबटूर में अर्श विद्या गुरुकुलम के शिक्षक हैं। वह शंकर परंपरा के वेदांत और संस्कृत के अच्छे शिक्षक हैं, जो करीब 50 सालों से देश और दुनिया में वेदांत की शिक्षा दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी हिमालय यात्रा के दौरान अपने गुरु स्वामी दयानंद गिरि से मिले थे। इसके बाद उनके साथ ऋषिकेश के शीशमझाडी आश्रम में रहे थे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button