एक तरफ देश की बेटी कंगना रनौत ने अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ जहा

तो वही दूसरी तरफ गांव की बेटियों ने पडो को बचाने के लिए एक अनोख युद्ध छेड़ दिया है

  • यूपी के गोंडा में गाँव की बेटियों ने पेड़ न
  • काटने देने का एक अनूठा तरीका ईजाद किया है
  • जिससे लोग आस्था  दहशत में पेड़ो को न काटे उन्होंने गाँव के पेड़ो में पेण्ट से भगवान् के प्रतीक चिन्ह बनाये है
  • कही डमरू बना है
  • तो किसी में त्रिशूल तो किसी में चक्र शिवलिंग बनाकर इन बेटियों ने बेहद अनूठा प्रयास पर्यावरण की रच्छा के लिए किया है
  • गोंडा के धानेपुर ब्लाक के पंडितपुरवा निवासिनी रानी लछमी बाई वीरता पुरुष्कृत बिटिया जूली पांडेय व् उनकी टीम ने अपने गाँवों
  • आसपास के गाँवों में इसकी शुरुआत की है
  • जूली ने बताया की पेड़ लग कम रहे है

और कट ज्यादा रहे है तो उनकी टीम ने फिर पेड़ो को बचाने के लिए पेड़ो पर भगवान् के प्रतीक चिन्ह बनाये है

  • ताकि इस दहशत से लोग पेड़ो को न काटे उसका कहना है की पित्तरपछ में वह अपने पूर्वजो से यह वादा कर रही है
  • की उनके लगवाए गए पेड़ो को वह कटने नहीं देंगी
  • गोंडा पर्यावरण के रच्छा के लिए गाँव की बेटियों ने अब कमान संभाल ली है
  • यह शानदार तस्वीर देखने के लिए आपको गोंडा के मुजेहना ब्लाक के पंडितपुरवा गाँव की टेढ़ी मेढ़ी पगडंडियों को पार करके आना पड़ेगा
  • जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रानी लछमी बाई वीरता से पुरुष्कृत जूली पांडेय अपने टीम की सहेलियों के साथ पित्तरपछ में
  • एक अनूठी मुहीम गाँवों में छेड़े है
  • वह व् उसकी टीम पेड़ो को न कटने देने के लिए पेड़ो पर भगवान् जी के प्रतीक चिन्हो को पेण्ट से बनाती है
  • इन बेटियों ने किसी पेड़
  • में त्रिशूल तो किसी में डमरू सूरज शिवलिंग और किसी में की आकृति उकेरी है
  • बेटियों ने कई पेड़ो पर अब तक पेंटिंग करके लोगो को पेड़ न काटने की बात भी बताती है
  • टीम का मानना है की जब पेड़ो पर भगवान् के प्रतीक चिन्ह बने रहेंगे तो लोग दहशत में पेड़ को नहीं काटेंगे इन बेटियों ने अपने
  • पूर्वजो से पित्तरपछ में वादा भी किया है
  • की वह उनके लगवाए गए पेड़ो को नहीं कटने देंगी बहरहाल अब देखना होगा कि इन बेटियों की यह मुहीम कितनी रंग लाती है
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button