एशियन पैरा गेम्स का चयन विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, 10 खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में होने वाले तीसरे एशियन पैरा गेम्स के लिए टीम चयन का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. टेबल टेनिस के 10 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपना चयन नहीं होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

 

दिव्यांग टेबल टेनिस खिलाड़ियो ने खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई),  पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ यह याचिका दायर की है.एशियन पैरा गेम्स अक्टूबर में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने हैं. इसमें 18 खेल होंगे. तीसरे एशियन पैरा गेम्स में 41 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

भारत 18वें एशियन गेम्स में सातवें नंबर पर
इंडोनेशिया में इन दिनों 18वें एशियन गेम्स चल रहे हैं. ये गेम्स दो सितंबर तक चलेंगे. भारत ने गेम्स के पहले तीन दिनों में 3 गोल्ड समेत 10 मेडल जीते हैं. वह मेडल टैली में सातवें नंबर पर है. चीन 32 गोल्ड समेत 62 मेडल के साथ पहले नंबर पर है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button