एशिया कप के जरिए वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार करेगी टीम इंडिया

दुबई । भारतीय टीम एशिया कप-2018 के जरिए वर्ल्ड कप-2019 के लिए अपना कॉम्बिनेशन तय करने की कोशिश करेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को यह बात कही. एशिया कप शनिवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शाम 5 बजे (भारतीय समय) से मैच खेला जाएगा.

नंबर-4 की समस्या से जूझ रहा है भारत 
विश्व कप अभी आठ महीने दूर है, लेकिन भारतीय टीम ने अभी से इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम को खासकर वनडे टीम के लिए अपने मध्यक्रम में सही संयोजन की जरूरत है. नंबर-4 की बल्लेबाज दो साल से भारत के लिए सिरदर्द बनी हुई है. भारत ने इस नंबर पर छह-सात खिलाड़ियों को आजमाया है, पर कोई भी खिलाड़ी इस नंबर पर फिट नहीं बैठ रहा है.

हर टीम सकारात्मक सोच के साथ उतरती है 
एशिया कप शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्या अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए एशिया कप अहम होगा, इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, ‘आप ऐसा कह सकते हैं. हर टीम विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहती है.’

हम दूसरी टीमों को समझने की कोशिश करेंगे
रोहित ने कहा कि विश्व कप भारतीय टीम प्रबंधन के दिमाग में होगा, लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी. उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं पता कि एंजेलो मैथ्यूज, सरफराज अहमद या मशरफे मुर्तजा इसे कैसे देखते हैं और उनकी क्या ताकत या कमजोरियां हैं. हम तो टूर्नामेंट में मैच के साथ साथ बाकी टीमों को समझेंगे.’

यह सही संयोजन तलाशने का बेहतरीन मंच 
रोहित शर्मा ने कहा, ‘विश्व कप में अभी काफी समय है. हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं. कई खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा. यकीनन, एशिया कप हर टीम के लिए सही संयोजन तलाशने का बेहतरीन मंच है.’

पाकिस्तान की टीम मजबूत, मुकाबला अच्छा होगा
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के सवाल पर कहा, ‘पाकिस्तान से खेलना हमेशा रोमांचक होता है. पाकिस्तान की टीम हमेशा से ही मजबूत रही है. उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा.’ भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मुकाबला होना है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button