ऐसे होती हर्ष फायरिंगः सिपाही की बंदूक से निकली गोलियों से एक-दो नहीं पूरे नौ लोग घायल

जौनपुर । चंदवक क्षेत्र के बंतरी पठकौली गांव में बुधवार को दोपहर अनुसूचित जाति बस्ती में आई बरात में हर्ष फायरिंग में नौ लोग घायल हो गए। घटना से हंसी-खुशी के माहौल में विघ्न पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बरातियों की पिटाई कर दी। घायलों को वाराणसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में विवाह की रस्म पूरी हुई।

बंतरी पठकौली निवासी विधवा लालमनि पत्नी पारस की पुत्री ज्योति की शादी के लिए जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी राजमन के यहां से बरात आई थी। जलपान के बाद जयमाल के लिए दूल्हा विजय कुमार स्टेज पर गया। जयमाल के दौरान दूल्हे के पिता की लाइसेंसी एक नाली बंदूक से उनके रिश्तेदार जलालपुर के ही हरीपुर गांव निवासी सिपाही मनोज कुमार ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली मकान के छत की बीम से टकराकर वापस आई जिससे पड़ोसी गांव बंतरी (वाराणसी) निवासी रीना पत्नी इंदल, शनि (4) पुत्र विजय, सागर (14) पुत्र शिवपूजन, अनीता (30) पत्नी बचाऊ, सूर्य (1) पुत्र चंद्र शेखर, आशीष (22) पुत्र शिव पूजन, आशिकी (3) पुत्री इंदल व बंतरी (जौनपुर) निवासी धनावती (40) पत्नी रमा शंकर, प्रिया (7) पुत्री कृपा शंकर घायल हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। हंसी-खुशी के माहौल में खलल पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीण बरातियों की पिटाई करने लगे। लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर लगने पर पहुंची पुलिस की निगरानी में शादी संपन्न हुई। पुलिस लालमन सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button