औरतों से जुड़ी आठ मजेदार बातें

अक्सर मर्दों में स्त्रियों के बार में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की जिज्ञासा होती है उनकी यौन ख़्वाहिश के बार में जैसे कई बातों को जानने में पुरुष रूचि रखते हैं आइये जानते हैं स्त्रियों से जुड़े कुछ राज़ जिनके बारे में शायद आपको जानकारी न होगी

Image result for औरतों से जुड़ी आठ मजेदार बातें

ज्यादा जीती हैं
महिलाएं ज्यादा जीती हैं इसकी एक सबसे बड़ी वजह है दिल रोगों के लिए उनकी प्रतिरोध क्षमताउन्हें दिल रोग 70-80 की आयु में होते हैं जबकि पुरुषों का दिल 50-60 में ही टें बोलने लगता है

ज्यादा सहनशक्ति
कई अध्ययन यह साबित कर चुके हैं कि स्त्रियों में दर्द सहने की क्षमता पुरुषों से ज्यादा होती हैसाइकॉलजिस्ट क्लिफर्ड लजारस कहते हैं कि वे खुद को प्रसव के दर्द के लिए तैयार कर रही होती हैं

तनाव सहने में माहिर
वेस्टर्न ओंतारियो यूनिवर्सिटी में लंबे अध्ययनों से यह पता चला कि महिलाएं तनाव को बर्दाश्त करने में ज्यादा सक्षम होती हैं उनका मस्तिष्क ऑक्सिटोसिन ज्यादा पैदा करता है यही हारमोन हमें शांत रखता है

याददाश्त गजब की
ब्रिटेन की ऐस्टन यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च से पता चला कि स्त्रियों की याददाश्त पुरुषों से बेहतर होती है  आयु के साथ दोनों की क्षमताओं का अंतर बढ़ता जाता है

ज्यादा स्मार्ट
इंटेलिजेंस एक्सपर्ट जेम्स फ्लिन के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, कनाडा  न्यूजीलैंड की स्त्रियों ने पुरुषों को इंटेलिजेंस टेस्ट में हरा दिया है स्त्रियों का मस्तिष्क ज्यादा तेजी से विकसित होता है

कॉलेज में ज्यादा सफल
जॉर्जिया  कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक साझी स्टडी में पता चला कि लड़कियां साइंस को ज्यादा अच्छे से समझ सकती हैं पुरुषों की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई अधूरी छोड़ने की संभावनाएं भी ज्यादा होती हैं

रास्ते पहचानने में माहिर
प्रोफेसर डाएन हाल्पर कहते हैं कि महिलाएं निशान  इशारा याद रखने में बेहतर होती हैं इसलिए उन्हें रास्ते याद रहते हैं वे खोई चीजें भी जल्दी खोज सकती हैं

पाई-पाई का हिसाब
हिसाब-किताब में महिलाएं बेहतर होती हैं बार्कलेज वेल्थ ऐंड लेडबरी रिसर्च की स्टडी में पता चला कि निवेश में स्त्रियों ने बेहतर नतीजे दिए क्योंकि पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन बनता है जो उन्हें गैरजरूरी रिस्क लेने को उकसाता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button