औरिया: मनरेगा योजना के तहत लॉकडाउन में करवाया गया काम

 Work done in lockdown under MNREGA scheme : केंद्र सरकार गरीब और असहाय मजदूरों के लिए मनरेगा योजना के तहत काम दे रहीं है, ताकि गरीब मजदूर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। तो वही एयरकंडीशनर कमरों में बैठकर अधिकारी इस योजना में पलीता लगाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ रहे है।

 Work done in lockdown under MNREGA scheme

  • मामला अछल्दा ब्लॉक के पाता ग्राम पंचायत का है जंहा मनरेगा योजना के तहत लॉकडाउन में कार्य करवाया गया
  • , वही ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत नाला खुदाई लेकर तालाब खुदाई तक कार्य करवा दिए गए लेकिन कागजो में।
  • जब हमने वँहा की हकीकत जानी तो सब फर्जी साबित हुए
  • , ग्राम पंचायत के काम करने वाले लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि
  • कोई नया नाला इस वर्ष नही खुदा , लेकिन नाला की सफाई हुई वो भी आधे नाले की ,
  • लेकिन कागजो में पूरे नाले की सफाई को दिखाया गया है।
  • वही गांव के कई मनरेगा मजदूर ऐसे भी है
  • जिन्होंने मनरेगा के तहत काम तो किया लेकिन आज तक न उनके कार्ड दिए गए और न ही पैसे।।
  • वही जब इस पूरे मामले को लेकर हमने सम्बंधित अधिकारी से बात को तो
  • उन्होंने बताया कि जो कार्य स्वीकृत हुए है वो करवाये जा रहे है अगर कोई गड़बड़ी पाई जाएगी उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।
  •  #Work, #done, #lockdown, #MNREGA
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button