कटक में दर्शकों के व्यवहार की दुनिया भर के क्रिकेटर्स ने की आलोचना

team06कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को कटक में खेला गया दूसरा वनडे एक या दो बार नहीं तीन बार दर्शकों के मैदान में बोतलें फेंकने से बाधित हुआ। भारत के बुरे प्रदर्शन से गुस्साए लोगों ने ऐसा रिऐक्शन दिया कि दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है। उत्तर प्रदेश के दादरी में भीड़ की हरकत पर भारत को पहले ही दुनिया भर में शर्मिंदा होना पड़ा था, अब सोमवार की हरकत से खेल की दुनिया में भी भारतीयों के व्यवहार की आलोचना हो रही है।

मैदान में बोतलें बरसने की वजह से यह मैच तीन बार रोकना पड़ा। इसकी शुरुआत भारत के 17.2 ओवरों में 92 रन में ऑलआउट होने पर हुई। दूसरी बार जब साउथ अफ्रीका को 9 ओवरों में 29 रनों की जरूरत थी, फिर से बोतलें फेंकी गईं। इसके दो ओवरों बाद ही, तीसरी बार, फिर से बोतलें फेंकी गईं। अंपायरों ने कुछ देर मैच को रोकना ही ठीक समझा। अंत में साउथ अफ्रीका की छह विकेट से जीत हुई। इस हरकत के बाद जहां खिलाड़ी डरे हुए हैं तो दर्शकों के उग्र व्यवहार की आलोचना भी हो रही है। जानिए क्या कहा, देश-विदेश के खिलाड़ियों ने इस हरकत पर-

मैच हारने के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- यह सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘भीड़ में कुछ ताकतवर लोगों ने तो बाउंड्री के भीतर तक बोतलें फेंक दी थीं, अंपायर को लगा कि थोड़ी देर के लिए खेल रोकना ठीक है। हां हमने अच्छा नहीं खेला, यह उसी का रिऐक्शन था। पहले एक बोतल आई और फिर लोगों को बोतल फेंकने में मजा आने लगा।’

स्टेडियम का नजारा

साउथ अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस का कहना था, ‘यह सब देखना अच्छा अनुभव नहीं था। मैं भारत में पांच-छह साल से खेल रहा हूं और मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए।’

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर कटक के दर्शकों के व्यवहार से काफी नाराज नजर आए। उनका कहना था कि कटक को कम से कम पांच सालों तक कोई भी मैच मिलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों को मैच देखने के बजाए गलत हरकत कर रहे लोगों पर ऐक्शन लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इसने क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम खराब करने का काम किया है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने कहा, ‘कटक में घृणित दृश्य देखने को मिले… भारत में इतनी जगहें हैं… सबसे आसान सजा यह है कि… अगले कुछ सालों तक वहां कोई मैच मत कराओ…’

भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दर्शकों से कहा, ‘शर्मनाक चीज! जब हम जीतें तो सब कुछ अच्छा रहता है और जब हारें तो आप ऐसा व्यवहार करेंगे? प्लीज अपने खिलाड़ियों और खेल के लिए कुछ तो सम्मान दिखाओ।’

निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी इस पर टिप्पणी की और लोगों को समझाने के अंदाज में कहा, ‘जाने दो कटक! एक मैच ही तो है!’

भारत के कलात्मक बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण का कहना था, ‘आज भारत के खेल से दर्शकों का मूड खराब हुआ होगा, पर जिस तरीके से लोग बर्ताव कर रहे हैं, काफी निराशाजनक है।’

पूर्व भारतीय बोलर अजित अगरकर का कहना था, ‘यह घृणित है, निराशाजनक। काफी समय बाद कटक को मैच मिला था। उन्हें इस व्यवहार के लिए कुछ सालों के लिए इंतजार कराना चाहिए। यह देश का नाम भी खराब कर रहा है। मैं भी इसका भोगी रहा हूं। राजकोट में तो हम मैच जीतने वाले थे। फिर भी ऐसा हुआ और मैच रद्द करना पड़ा।’ उनका लोगों से कहना था, ‘अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ सम्मान दिखाओ।’ अगरकर ने कहा, ‘कुछ ही बेवकूफ होते हैं, भीड़ में ज्यादातर लोग समझदार होते हैं, ऐसा एक बार शुरू हो गया तो रुकना मुश्किल होता है।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्म्द कैफ ने कहा, ‘कटक में क्रिकेटर्स और फैंस के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी। जब दो टीमें मैच खेलती हैं, एक जीतती है और दूसरी हारती है। खेल को सपॉर्ट करो, देश तो अपने आप जीत जाएगा।’

भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का कहना था, ‘यह देखकर दुखी हूं कि कुछ बेवकूफों की वजह से ओडिशा का नाम खराब हुआ।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसा करने वाले लोगों से पूछा, ‘अगर आपका ऑफिस में बुरा दिन रहे और लोग आप पर बोतलें फेंके तो आपको कैसा लगेगा? बेवकूफ हर जगह मौजूद रहते हैं…. कुछ स्टेडियम में भी मौजूद थे।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button