कपिल मिश्रा आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोकायुक्त को सौंपेंगे 16 हजार पन्नों का सबूत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक कपिल मिश्रा गुरुवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ 7 विभिन्न मामलों में 16 हजार पन्नों का सबूत लोकायुक्त को सौंपने जा रहे हैं. कपिल मिश्रा ने इसकी जानकारी ट्विटर के ज़रिए शेयर की. दरअसल, इस संबंध में कपिल मिश्रा ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार के 7 मामलों के सबूत जो 5 जुलाई को लोकायुक्त में देने जाऊंगा. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि लोकायुक्त ने उन्हें 6 जुलाई सुबह 10 बजे मिलने का समय मिला है.

माना जा रहा है कि कपिल मिश्रा जो सबूत सौंपने जा रहे हैं उसमें जल बोर्ड टैंकर घोटाले की जांच में देरी, आम आदमी पार्टी के नेताओं की विदेश यात्राएं और फर्जी कंपनियों के जरिए पार्टी को चंदा देना आदि आरोप शामिल हैं. क्योंकि इसी तरह के आरोप वह आम आदमी पार्टी पर लगाते रहे हैं.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Kapil Mishra 

@KapilMishraAAP

केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार के 7 मामलों के सबूत जो 5 जुलाई को लोकायुक्त में देने जाऊंगा

उल्लेखनीय है कि मंत्री पद से निलंबित होने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में भी पहुंचे थे.उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन की शुरुआत भी की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई हुई है. पिछले दिनों उन पर हुई हमले की कोशिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था. कपिल मिश्रा पिछले महीने उपवास पर थे. एक व्यक्ति ने खुद को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता बताकर उनके घर पर हंगामा किया था और उन पर हमले का प्रयास भी किया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button