कर्नाटक में कांग्रेस केजी परमेश्वर बनेंगे डिप्टी CM, 32 मंत्रियों के साथ ले सकते हैं कुमारस्वामी शपथ

नई दिल्ली। कर्नाटक में हफ्तों चली सियासी उठापटक और उसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद अब बुधवार को कुमारस्वामी मुख्यमत्री की गद्दी पर बैठेंगे. वहीं सूबे में 78 सीट जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस के जिम्मे डिप्टी सीएम की कुर्सी हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पाले से डिप्टी सीएम के अलावा 20 मंत्री भी सरकार में होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक की आगामी कुमारस्वामी सरकार में कुल 33 मंत्री शामिल हो सकते हैं. जिसमें जेडीएस के कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं.  सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम की रेस में कांग्रेस के जी परमेश्वरा सबसे आगे हैं. जी परमेश्वरा कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के ऑपरेशन विधायक बचाओ के सूत्रधार डीके शिवकुमार ऊर्जा मंत्री हो सकते हैं. वह पिछली सिद्धारमैय्या की सरकार में भी ऊर्जा मंत्री थे. बीजेपी की सरकार गिराने में शिवकुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है. विधायकों को होटल में रोकने से लेकर दो ‘बागियों’ को पार्टी के साथ लाने में उनका अहम योगदान रहा है.

कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस ने 37 सीटें जीती है. दोनों दलों ने चुनाव के बाद बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए गठबंधन का फैसला किया. हालांकि येदुरप्पा को सरकार बनाने का मौका मिला. अब वह इस्तीफा दे चुके हैं. राज्यपाल अब कुमारस्वामी को बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं.

कुमारस्वामी की कैबिनेट में कौन कौन?

कर्नाटक में चुनाव बाद हुए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में आग के दिनों में वर्चस्व की लड़ाई नहीं हो इसके लिए दोनों दल फॉर्मूला तैयार कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस अनैतिक गठबंधन की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी. सूत्रों ने बताया कि सत्ता संतुलन बनाए रखने के लिए कांग्रेस के ज्यादा मंत्री होंगे. उसने ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है.

1. मुख्यमंत्री और वित्त- कुमारस्वामी- जेडीएस
2. उपमुख्यमंत्री और गृह- डॉ जी परमेश्वर- कांग्रेस
3. सिंचाई – एच के पाटिल- कांग्रेस
4. पीडब्ल्यूडी – एच डी रेवन्ना- जेडीएस
5. ऊर्जा – डी के शिवकुमार- कांग्रेस
6. भारी उद्योग – ए टी रामास्वामी- जेडीएस
7. परिवहन – रामलिंगरेड्डी- कांग्रेस
8. सिंचाई – के एम शिवलिंगगेड़ा- जेडीएस
9. राजस्व – एस शिवशंकरप्पा- आईएनसी
10. स्वास्थ्य – यू टी अब्दुल खादर अली फरीद- कांग्रेस
11. महिला कल्याण – लक्ष्मी हेब्बाल्कर- कांग्रेस
12. कृषि – सी एस पुत्तराजू – जेडीएस
13. शिक्षा – अदगुरु एच विश्वनाथ- जेडीएस
14. ग्रामीण विकास – सतीश जरकोहली- कांग्रेस
15. शहरी विकास – के जे जॉर्ज- कांग्रेस
16. खेल और समाचार – एम कृष्णप्पा- कांग्रेस
17. सूचना – कृष्णा गौड़ा- कांग्रेस
18. सामाजिक कल्याण – एच के कुमारस्वामी- जेडीएस
19. सहकारी – जी टी देवेगौड़ा- जेडीएस
20. कपड़ा – बांदेपा कशमपूरा- जेडीएस
21. श्रम – डी सी थमन्ना- जेडीएस
22. उत्पाद शुल्क – दिनेश गुंडू राव- कांग्रेस
23. मेडिकल एजुकेशन – तनवीर सैत- कांग्रेस
24. उच्च शिक्षा – डॉ. सुधाकर- कांग्रेस
25. वन – रोशन बेग-कांग्रेस
26. खाद्य और नागरिक आपूर्ति – एम बी पाटिल – कांग्रेस
27. कानून और न्याय – आर वी देशपांडे – कांग्रेस
28. चीनी – डॉ अजय सिंह- कांग्रेस
29. विज्ञान और तकनीक – प्रियंका खड़गे- कांग्रेस

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button