कश्मीर में ईद मनाने की तैयारी में पीएम मोदी, दे सकते हैं इफ्तार पार्टी

twininतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने 6 देशों की यात्रा पर हैं| वहीँ खबर आ रही है कि पिछले साल जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ दिवाली मना चुके प्रधानमंत्री मोदी इस बार की ईद भी जम्मू कश्मीर में मानाने की तैयारी में हैं| प्रधानमंत्री 17 जुलाई को इफ्तार पार्टी भी आयोजित कर सकतें हैं| जम्मू के इस दौरे के साथ ही प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह सातवां दौरा होगा|
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के मुसलमानो को ईद की मुबारकबाद देने के लिए पीएम मोदी ने जम्मू जाने का प्लान बनाया है| रमजान के पावन पर्व पर पीएम मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा सियासत में हलचल मचाए हुए है| खबर यह भी कि इस मौके पर प्रधानमंत्री श्रीनगर में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं| सूत्रों के मुताबिक पीएम पूर्व सांसद और मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू का दौरा करेंगे और उसी दिन श्रीनगर जाएंगे| हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से उनके इस दौरे की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक पीएमओ की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को इस तरह की सूचना भेजी गई है। प्रधानमंत्री के वपस आने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा| ख़बरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी जम्मू ककश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद साईद और उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह की मौजूदगी में विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बैठक कर सकतें हैं| इस बैठक में पीएम राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे। बीजेपी और पीडीपी गठबंधन के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है| पीएम के इस दौरे पर सियासत शुरू हो गयी है| कांग्रेस का कहना है कि पीएम इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं करेंगे| वहीँ अलगाववादियों का विरोधप्रदर्शन शुरू हो गया है| ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि वह यहां सिर्फ संघ के एजेंडे को आगे बढ़ाने और कश्मीरियों के जख्मों पर नमक छिड़कने आ रहे हैं| उनका कहना है कि सिर्फ उनके एजेंट ही उनका स्वागत करेंगे, आम कश्मीरियों को उनके दौरे से कोई सरोकार नहीं है| उस दिन हड़ताल होगी| चांद दिखने के आधार पर 18 या 19 जुलाई को ईद मनाई जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button