कश्मीर में उड़ी जैसे बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में आतंकवादी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में उड़ी जैसे बड़े अटैक को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस तरह की खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा अलर्ट कर दिया गया है। पिछले साल 18 सितंबर को बारामुला जिले के उड़ी स्थित आर्मी कैंप पर चार आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था और जवाब में भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे।

सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि उड़ी अटैक के एक साल पूरा होने से पहले 15 आतंकवादी मिलकर किसी बड़े आतंकवादी हमले की तैयारी में हैं। हालांकि इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके निशाने पर पुलवामा का इलाका बताया गया है।

सूत्रों का कहना है कि घाटी में करीब 200 आतंकवादी ऐक्टिव हैं। अब सेब तोड़े जाने का सीजन शुरू होगा और मध्य अक्टूबर के बाद पतझड़ में विजिबिलिटी बढ़ने से उनका छिपना मुश्किल हो जाएगा। यह भी सूचना है कि करीब 450 आतंकवादी LOC पर घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। सर्दियां आने से पहले पाकिस्तान की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि भारी संख्या में आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जाए। वे उत्तरी कश्मीर के दुर्गम इलाकों से भी इसकी कोशिश कर सकते हैं। यहां तक कि द्रास क्षेत्र से भी घुसपैठ की आशंका है। नए आतंकवादियों में बड़ी घटना को अंजाम देने का ज्यादा माद्दा देखा गया है।

इस साल घुसपैठ की कोशिशों को काफी हद तक नाकामी मिली है और एलओसी के साथ घाटी के अंदर आतंकवादियों का सफाया करने में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस साल करीब 130 आतंकवादियों के मारे जाने से उनके खेमे में निराशा का माहौल है। सीमा पार से यह कोशिश की जा रही है कि आतंकवादियों के खेमे में उत्साह भरने के लिए कोई बड़ा हमला जरूरी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button