कांग्रेस का सिग्नल – अगर यूपी में गठबंधन हुआ तो अखिलेश ही होंगे हमारी पसंद

akhilesh-and-sheila-slideलखनऊ। समाजवादी पार्टी (एसपी) के यूपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राज्य में बीजेपी विरोधी गठबंधन के संकेत दिए हैं। खबर है कि इस संबंध में वह कांग्रेस और आरएलडी के संपर्क में हैं। इससे पहले मुलायम भी आरएलडी और कांग्रेस के लोगों से बात कर चुके हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं वो सपा के लिहाज से सही नहीं हैं।

दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा शीला दीक्षित ने कहा है कि सपा में शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ अलग-अलग तरह से बात होगी क्योंकि अब दोनों साथ नहीं हैं। अखिलेश साथ काम करने के लिहाज से बेहतर हैं और उनकी सरकार में किसी तरह का स्कैंडल भी सामने नहीं आया है। शीला के इस बयान से साफ है कि सपा में दो फाड़ होने की स्थिति में वह अखिलेश के संग जाना पसंद करेंगी।

वहीं, राज्य में नीतीश की जेडीयू और शरद पवार की एनसीपी के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आरएलडी के सूत्रों ने बताया है कि अभी तक किसी से भी गठबंधन पर बात नहीं हुई है। मुलायम ने अजित को फोन किया था लेकिन सीधी राजनीतिक बात नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरएलडी कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं है क्योंकि उसके मुताबिक पार्टी के पास ऑफर करने के लिए कुछ नहीं है। आरएलडी इंतजार करो की नीति पर चल रही है।

गठबंधन की संभावना के बीच यूपी में सरकार की उम्मीदें पालकर बैठी बीजेपी की बेचैनी भी बढ़ गई है। पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 में यूपी के लोगों ने बहुत उम्मीदों से अखिलेश को चुना था। अब उनकी क्या हालत हो गई है कि गठबंधन कर पूर्ण बहुमत की जुगत में जुट गए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button