कांग्रेस नेता ने कहा- पुरानी शराब जैसी हैं भाजपा की महिला नेता; जितनी पुरानी, उतनी अच्छी

भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है|सदियों से ही भारतीय समाज में नारी की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका रही है| उसी के बलबूते पर भारतीय समाज खड़ा है । नारी ने भिन्न-भिन्न रूपों में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । चाहे वह सीता हो, झांसी की रानी, सरोजनी नायडू हो।

नारी का सम्मान करना एवं उसके हितों की रक्षा करना हमारे देश की सदियों पुरानी संस्कृति है|किन्तु फिर भी वह सदियों से ही क्रूर समाज के अत्याचारों ,शोषण,भद्दी टिप्पणियों  का शिकार होती आई हैं | हाल ही में ऐसा ही एक वाक्य मध्य प्रदेश के सागर जिला स्थित सेमाढाना गांव की एक पब्लिक मीटिंग में हुआ है। यहाँ पब्लिक मीटिंग में कांग्रेस के एक नेता गोविंद सिंह राजपूत ने  ‘दारूवाली’ विधायक कहते हुए सुरखी से भाजपा विधायक पारुल साहू पर अश्लील टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने महिला विधायक की तुलना पुरानी शराब से कर दी। उन्होंने कहा की दारू जितनी पुरानी होती है उतनी अच्छी होती जाती है|

ये कोई पहली बार नही है जब किसी कांग्रेस नेता ने महिलाओं का अपमान किया है | कांग्रेस का ये चलन कोई आज से नही पता नही  कितने सालों से चला आ रहा | समय समय पर कांग्रेस ने महिलाओं और बलात्कार को लेकर ऐसी ऐसी टिप्पणियाँ की है जो उनकी घटिया सोच को प्रस्तुत करता है|

20 दिसंबर 2012-  कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने एक टीवी वाद विवाद के दौरान बीजेपी नेता और टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ घटिया ब्यान बाजी करते हुए कहा की ” आप तो टीवी पे ठुमके लगाने के लिए पैसे लेती थी और आज आप को चार दिन हुए राजनीती में आये हुए और आप चुनाव विश्लेषक बन गयी है”|संजय निरुपम जी हम आप को बताना चाहेंगे की चार दिन हुए थे राजनीती में आये हुए तभी तो आप की पार्टी का सफाया करदिया और आज स्मृति ईरानी जी हमारी कैबिनेट में एक प्रतिष्ठित मंत्री है|संजय निरुपम की टिप्पणियां कांग्रेस की घटिया सोच का ही एक और उदाहरण है|

दिसम्बर 24th ,2012 बोटसा सत्यनारायण,आँध्रप्रदेश के कांग्रेस चीफ ने दिल्ली में हुए गैंग रेप को एक बहुत छोटा हादसा बताते हुए कहा की भारत को आज़ादी मिल गयी है इसका मतलब ये नही औरतें देर रात तक घर से बहार रहे|उन्हें ध्यान से देखकर बस लेना चाहिए| बोटसा जी से हम ये कहना चाहेंगे की भारत को अंग्रेजों से तो आज़ादी मिल गयी है पर वो पितृसत्ता के खिलाफ अभी भी युद्ध लड़ रहा है |

 

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, 15 अक्टूबर, 2012 -बलात्कार होता है क्योंकि पुरुष और महिलाएं आज़ादी से बातचीत करते हैं, इससे पहले यदि पुरुष और महिलाएं एक दुसरे का हाथ पकड़ते थे तो  माता-पिता द्वारा उन्हें फटकार पड़ती थी|लेकिन अब सब कुछ बहुत खुला है, यह खुले विकल्प के साथ एक खुले बाजार की तरह है”|ममता जी  अगर आप असली वजह नही बता सकती तो ऐसे बेतुके ब्यान मत दीजिए|

 

27 दिसंबर, 2012-कांग्रेस के सांसद और पूर्व राष्टरपति प्रणब मुख़र्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी दिल्ली विरोध प्रदर्शन पर  : “यह मोमबत्ती  हाथों में लेकर सड़कों पर उतरना एक फैशन बन गया है , ऐसे लोगों  वास्तविकता से पूरी तरह से परे  है, वे डिस्कोथेक्वेस में जाते हैं। मैं छात्र सक्रियता के साथ बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हूं और मैं इस पर शर्त लगा सकता हूं कि अधिकांश प्रदर्शनकारियों के छात्र नहीं हैं ये महिलाएं  प्रसिद्धि पाने के लिए टीवी पर साक्षात्कार देने के लिए आती है| अभिजीत मुख़र्जी जी अगर हम हर बात में पीड़ित का  दोष न निकाले तो अच्छा होगा|

 

24 अप्रैल 2013- सत्यदेव कटारे, मध्य प्रदेश , कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे ने भिंड में कांग्रेस रैली में कहा “जब तक महिला तिरछी नज़र से नहीं दिखती, तब तक पुरुष उन्हें कभी परेशान नही करेगा”|इस बयान के बाद, हम निश्चित हैं कि आपके जीवन में हर महिला ने आपको नजरअंदाज कर दिया होगा क्योंकि उनकी आंखें  शर्मिंदगी में फर्श की और देखती होंगी की वो आप जैसे नेता से जुड़ी है।

29 जनवरी 2014-आशा मिरजे, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र महिला आयोग के सदस्य, ।NCP नेता आशा मिर्ज ने एक  विचित्र तर्क दिया” उनके अनुसार, महिलाओं पर यौन हमले तीन कारणों से होता है -महिला के कपड़े, उसका व्यवहार और उसका  अनुपयुक्त स्थानों पर जाना, महिलाओं को  सावधान रहना होगा उन्हें खुद से पूछना पड़ेगा ,मैं कहाँ जा रही हूं,  किसके साथ जा रही  हूं, मैं क्या कर रही हूं, मुझे वास्तव में उस जगह जाने की ज़रूरत है”।कैसे कोई महिलाओं को बलात्कार के लिए दोषी ठहराकर गुनेह्गारों का साथ दे सकता है,क्या किसी के चेहरे पे उनके आपराधिक रिकॉर्ड नज़र आते है या किसी की नियत पर प्रकाश डालते है|

जुलाई 2014 -तपस पाल, तृणमूल कांग्रेस सांसद सीपीएम चेतावनी देते है ” अगर कोई सीपीएम [मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया – मार्क्सवादी] यहां मौजूद है, तो मेरी बात सुनो। अगर आप कभी भी तृणमूल कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता या उनके परिवारों को छूते हैं, तो आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा|, “यदि कोई प्रतिद्वंदी किसी तृणमूल महिला, पिता या बच्चे को छुता है, तो मैं उनकी पीढ़ियों को बर्बाद कर दूंगा। मैं अपने लड़कों को भेजूंगा,वो बलात्कार करेंगे|हम चाहते हैं कि किसी ने आपको सभ्यता, नैतिकता और यहां तक कि इंसानियत सिखाई होती।

महिलाओं का इस तरह से अपमान करना कांग्रेस की घटिया सोच को दर्शाता है| बार बार महिलायों और बलात्कार को लेकर भद्दे ब्यान देने में कांग्रेस अपनी शान समझती है जब की ऐसे ब्यान देकर वास्तविकता में वो अपने संस्कार और अपनी पार्टी के नेताओं की सोच को प्रस्तुत करती है जिससे हम अंदाज़ा लगा सकते है की महिलाओं के लिए ऐसी सोच रखने वाले नेता देश का क्या विकास करेंगे|

भाजपा ने मध्य प्रदेश में हुए इस वाक्य का कड़ा विरोध किया है। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता की ये भाषा बता रही है कि वे लगातार हार से बौखला गए हैं और उनके नेता खोखले हो चुके हैं।

रजनीश अग्रवाल जी ने कहा है कि, कांग्रेस के नए अध्यक्ष  राहुल गाँधी के प्रवचन के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक जतिन उइके और अब गोविंद राजपूत द्वारा भाजपा विधायक पारुल साहू को ‘दारूवाली’ कहना घोर आपत्तिजनक टिप्पणी है। कांग्रेस के थके हुए नेता 2013 के बाद अब फिर जनता से पिटने को बेचैन हैं।

भाजपा नेताओं ने भी इस बयान को आड़े हाथों लिया है और उनके खिलाफ करवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं के अनुसार, एक तरफ महिलाओं के मुद्दों पर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की कोशिश करती है, वहीं कांग्रेस नेता एक महिला विधायक पर अश्लील टिप्पणी करते हैं।

सुरखी की भाजपा विधायक पारुल साहू को सभा में दारू वाली विधायक कहने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जैसीनगर थाने में धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता को चाहिए की वै  महिला नेता से इस के लिए माफ़ी मांगे| महिलाओं को वास्तव में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय प्रदान किया जाये| समाज का चहुँमुखी वास्तविक विकास तभी सम्भव होगा ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button