कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत मामले में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दी गयी थाने में तहरीर

 BJP spokesperson Sambit Patra लखनऊ : यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में बीजेपी नेता संबित पात्रा  टीवी न्यूज चैनल आजतक के प्रमोटर और एंकर के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

  •  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत मामले में तहरीर
  •  हजरतगंज कोतवाली में टीवी चैनल के खिलाफ भी यूपी कांग्रेस के प्रवक्‍ता ने दी शिकायत
  • टीवी न्यूज चैनल में डीबेट के बाद राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के मामले में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में बीजेपी नेता संबित पात्रा, टीवी न्यूज चैनल आजतक के प्रमोटर और एंकर के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि बुधवार को टीवी न्यूज चैनल में डीबेट के बाद राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

 BJP spokesperson Sambit Patra एफआईआर दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने कहा:-

  • ‘राजीव त्यागी एक टीवी न्यूज चैनल की परिचर्चा में शामिल हुए थे।
  • वहां बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे।
  • डिबेट में बहस के टॉपिक से अलग व्यक्तिगत रूप से बात होने लगी।
  • संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को जयचंद बोल दिया और कहा कि तिलक लगाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता।
  • इसी वजह से उन्हें शॉक लगा और उनकी मौत हो गई।’
  • कुछ मीडिया चैनलों पर जिस तरह जहर बोया जा रहा.
  • उसी की कीमत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी.
  • यदि इस पर ध्यान नही दिया गया नही रोका गया.
  • तो आगे न जाने कितने राजीव त्यागी इसकी कीमत जान देकर चुकाएंगे
  • ऐसी पुनरावृत्ति भविष्य में न हो
  • इसके लिए इस पर वैधानिक कार्यवाही हो

इसी क्रम में आजतक के मालिक अरुण पूरी, एंकर रोहित सरदाना भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा,और अन्य पर हत्या, सार्वजनिक स्थल पर अपमानित करने, आवाज दबाने नकली हिंदू बताकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और किसी की निजता पर हमले का मुकदमा दर्ज कराने हेतु लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button