कांग्रेस PPP पार्टी बनकर रह गई है, बस पंजाब, पुडुचेरी और परिवार में सिमट गई है : अमित शाह

नई दिल्ली। कर्नाटक में बीजेपी द्वारा फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाने के बाद पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को मीडिया के सामने आए. पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को जनादेश के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले चुनाव में हमने 40 सीटें हासिल की थीं, अब 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 3700 से अधिक किसानों ने राज्य में आत्महत्या की. यह कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता थी. किसान, मजदूर, बेरोजगारी और दलित उत्पीड़न जैसे मुद्दों को लेकर हम कर्नाटक चुनाव में उतरे. कांग्रेस के ज्यादातर मंत्री चुनाव हारे, उनके मुख्यमंत्री खुद एक सीट पर चुनाव हार गए और जिस सीट से जीते, उस पर भी बहुत कम अंतर से उन्होंने जीत हासिल की. कर्नाटक में जनादेश कांग्रेस के खिलाफ आया है.

सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि बहुमत नहीं आने के बाद भी बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां फिर से चुनाव कराए जाएं. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को पसंद किया और बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कीं. उन्होंने कहा कि 13 सीटों पर हम नोटा से भी कम वोटों से हारे हैं. इससे साफ है कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया है. हम दक्षिण में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं, मैजिक फिगर से हम सिर्फ 7 सीटों से पीछे रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि इन चुनावों में एक अच्छी बात यह है कि कांग्रेस का अब लोकतांत्रिक संस्थाओं में विश्वास बढ़ने लगा है. कांग्रेस को अब ईवीएम अच्छी लगने लगी है. न्यायपालिका में विश्वास बढ़ा है, अब चुनाव आयोग भी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कटाक्ष किया कि बस यही विश्वास कांग्रेस को हार के वक्त भी बना रहे.

कांग्रेस पर आरोपों की बौछार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता के घर में फर्जी वोटर कार्ड बनाने का भंडाफोड़ हुआ. कांग्रेस आज कर्नाटक में जीत का जश्न मना रही है. उन्होंने कहा, ‘क्या मंत्रियों के हारने, मुख्यमंत्री के हारने, सत्ता से बाहर होने का कांग्रेस जश्न मना रही है.’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पीपीपी पार्टी बनकर रह गई है. यह अब पंजाब, पुडुचेरी और परिवार की पार्टी बनकर रह गई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button