कानपुर कांड- गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज के सीन पर आपत्ति…

objection scene web series gangster Vikas Dubey Kanpur scandal:- लखनऊ. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज प्रकाश दुबे कानपुर वाला के प्रोमो के एक सीन पर कड़ी आपत्ति की है।

objection scene web series gangster Vikas Dubey Kanpur scandal:-

  • इस सीन में एक पुलिस अफसर विकास दूबे के पास जा कर कहता है कि उनके पास दूबे के खिलाफ लिखित शिकायत है।
  • इस पर विकास दूबे पुलिस अफसर को गन्दी गाली देता है ।
  • और उसकी टोपी उठा कर उछाल देता है।
  • अमिताभ के अनुसार जिस प्रकार से एक पुलिस वाले की टोपी और उस पर लगे निशान को उछाला गया है।
  • यह मात्र पुलिस विभाग का ही नहीं, बल्कि पूरे शासनतंत्र एवं राष्ट्र के प्रतिक चिन्हों का सीधा अपमान है।
  • उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सीन वेब सीरीज में स्वीकार्य नहीं होगा।
  • अत: अमिताभ ने इस वेब सीरीज को बनाने वाले लोगों को ईमेल भेजा है।
  • इस सीन को तत्काल हटाने के लिए ईमेल भेजा है।
यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन विस्तार के अभियान में जुटी AAP
फिल्म के प्रोमो पर शिकायत

विकास दुबे पर बन रही फिल्म मैं प्रकाश दुबे के प्रोमो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसी तरह के एक ट्रेलर पर भी यूपी आईजी अमिताभ ठाकुर ने पुलिस की टोपी उछालने के सीन को लेकर कोर्ट में जाने की धमकी दी है। बहरहाल, फिल्म के राइट्स बेचे जाने के बाद सभी की शूटिंग व तैयारियोंं पर रोक लग गयी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button