कानपुर- चौबेपुर थाना की फोर्स ने बिकरु कांड के अंतिम आरोपी को किया गिरफ्तार…

Kanpur Chaubepur police force arrested last accused Bikeru case:- कानपुर की चौबेपुर थाना की फोर्स ने बिकरू कांड के अंतिम आरोपी या 50 हजार के इनामी रामू बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार के इनामी रामू बाजपेयी के पास से पुलिस ने बिकरू कांड में इस्तेमाल की गई राइफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद की है।

Kanpur Chaubepur police force arrested last accused Bikeru case:-

कानपुर के चौबेपुर थाना की फोर्स ने बिकरु कांड के आखिरी आरोपी रामू बाजपेयी को पकड़ा है। बिकरू हत्या कांड के बाद रामू बाजपेयी लगभग दो महीने से फरार चल रहा था।

कानपुर

बिकरु कांड का आखिरी आरोपी गिरफ्तार,

पुलिस ने रामू बाजपेयी को किया गिरफ्तार,

50 हजार का इनामी रामू बाजपेयी गिरफ्तार,

रामू से राइफल और कारतूस-बरामद की गई, घटना में प्रयुक्त राइफल-कारतूस बरामद,

चौबेपुर पुलिस ने रामू बाजपेयी को अरेस्ट किया।

गोली बरसाने वालों में रामू बाजपेयी भी शामिल था

  • पकड़ा गया अभियुक्त रामू बाजपेयी विकास दुबे के खास गुर्गों में से एक था।
  • ये हत्याकांड में शामिल रहे श्यामू बाजपेयी का चचेरा भाई है।
  • हत्याकांड के दौरान गोली बरसाने वालों में रामू बाजपेयी भी शामिल था।
  • उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक राइफल और चार खोखे समेत एक कारतूस भी बरामद किया है।
  • पुलिस टीम उससे घटना से जुड़ी चीजों पर पूछताछ कर रही है।

विकास के 7 साथी सरेंडर भी कर चुके हैं

  • गौरतलब है कि 2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची कानपुर पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे गैंगस्टर और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया था।
  • हमले में बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
  • इसके बाद एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे समेत उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
  • इस पूरे मामले में 26 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
  • जबकि विकास के 7 साथी सरेंडर भी कर चुके हैं।

#Kanpur, #Choubepur police station, #Bikaru scandal, #accused, #arrested,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button