कानपुर में बोले डिप्टी सीएम- विपक्षी आलोचना करते हैं और हम जनता के लिए काम करते हैं

कानपुर।  यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी पार्टियों पर बड़ी ही शालीनता से हमला करते हुए कहा कि आलोचना जितनी बड़ी होगी काम उतना ही अच्छा होगा. उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा.

अलवर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है. ऐसी घटनाओं पर सरकारें अपना काम कर रही हैं. रविवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुधांशु जी महाराज के आश्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. वे बीजेपी के एक बीमार कार्यकर्ता को देखने के लिए उनके घर भी गए.

Dr Dinesh Sharma BJP

@drdineshbjp

कानपुर जनपद पहुँचने पर आर्य नगर में पार्टी के तीनों जिलाध्यक्ष,पदाधिकारियों,
जनप्रतिनिधिगण द्वारा स्वागत किया गया ।
अस्वस्थ चल रहे संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीअवध किशोर शुक्ला जी के आवास पर उनका हालचाल लिया ।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष हमारे काम से परेशान है. उन्होंने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं और विपक्षी आलोचना कर रहे हैं. आलोचना जितनी बड़ी होगी काम उतना ही होगा.

दिनेश शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगा है. शुल्क निर्धारण अधिनियम बनाया है उसका असर देखने को मिल रहा है. देश भर के एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया है.

Dr Dinesh Sharma BJP

@drdineshbjp

परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सानिध्य में महर्षि वेदव्यास अंतर्राष्ट्रीय गुरुकुल
विद्यापीठ के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में सहभागिता की, साथ ही गुरुकुल में बने छात्रावास एवं कक्षाओं का भी निरीक्षण किया ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button