कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क का कड़ाई से अनुपालन हो -मुख्य सचिव

Strict compliance of social distancing and masks in offices : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों को खोले जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग की स्थिति का आंकलन सम्बंधित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विभागाध्यक्षों द्वारा स्वयं कर लिया जाए।

Strict compliance of social distancing and masks in offices

  • कार्यालय व अनुभाग में स्वीकृत पदों के सापेक्ष समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ के 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी,
  • शेष कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर वर्क फ्रॉम होम की अनुमति के सम्बंध में अपने विभागीय मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाये।
  • समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
  • उन्होंने बताया कि यदि किसी आकस्मिता के कारण कोई कर्मी जिसको कार्य पर आना संभव न हो,
  • या वह अवकाश हेतु आवेदन पत्र देता है
  • तो उक्त अवकाश को स्वीकृत करते समय प्रतिस्थानी वर्क फ्राम होम अनुमन्य किसी समकक्ष कर्मी को कार्य हेतु निर्देशित किया जायेगा
  • जिससे स्वीकृत पदों के सापेक्ष 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो।
  • इसके अतिरिक्त कार्यालय आने वाले कार्मिक समयशीलता का पालन करेंगे एवं निर्धारित समय से कार्यालय में उपस्थित होंगे।
  • समयशीलता एवं कार्मिकों की उपस्थिति की जांच नियंत्रक प्राधिकारी समय-समय पर अवश्य करते रहेंगे।

आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी रोस्टर प्रणाली से मुक्त

  • उन्होंने बताया कि अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों आदि के लिये भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जा सकेगी।
  • इसके अलावा यह दिशा-निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे जो ऐसी आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं
  • तथा कोविड-19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर रहे हैं।
  • उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक ऑफिस में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए
  • जो कोरोना से बचाव की आवश्यक जानकारी दे सके
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button