कार से कार्यालय जाने वाले रहे सावधान

आज के व्यस्त ज़िंदगी में कई लोग घर से अपने दफ्तर कारों से जाते है वहीं कुछ लोग बाइक्स का यूज करते है लेकिन हाल ही में की गई एक शोध में ये पाया गया कि कार्यालय जाने के लिए जो लोग साइकिल या पैदल जाना उचित समझते है वो दिल की बिमारियों से दूर ही रहते है, विदेश की विख्यात यूनिवर्सिटी ने इस बारे में एक शोध पेश की है जो लाजवाब है

Image result for कार से कार्यालय जाने वाले रहे सावधान

स स्‍टडी में ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लंदन स्कूल ऑफ हाईजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन  इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ता शामिल थे इस स्‍टडी को ‘हार्ट’ नाम की मैगजीन में पब्‍लिश किया गया है इसमें 2006 से 2010 के बीच 3 लाख 58 हजाार 799 लोगों का लोगों की जानकारी इकट्ठी कर इस बारे में पूछा गया, जिसमें सवाल यह था कि वो लोग कार्यालयजाने के लिए कार का उपयोग करते है या किसी  साधन का

इस प्रश्न के जवाब में करीब एक तिहाई लोगों ने अपने ऑप्शन में कार चुना, वहीं साइकिल से कार्यालय जाने वाले लोगों की लिस्ट बहुत ज्यादा छोटी थी साइकिल से जाने वाले लोगों में करीब 8.5 फीसदी लोग ही थे इस बारे में जो रिसर्ज पेश की गई है उसके अनुसार साइकिल से कार्यालय जाने वाले लोगों में  कार से कार्यालय जाने वाले लोगों में तुलना की जाए तो साइकिल वालों को दिल की बीमारी का खतरा करीब 11 प्रतिशत कम रहता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button