केजरीवाल का पलटवार, चुनाव आयोग का आदेश ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’

पणजी। लोगों से विरोधी दलों से पैसे लेने और AAP को वोट देने की अपील पर चुनाव आयोग की कड़ी फटकार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आयोग पर पलटवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी के फैसले को ‘गैरकानूनी, असंवैधानिक और गलत’ करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले को अदालत में चुनौती देंगे।

केजरीवाल ने शिरोधा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, ‘मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि चुनाव आयोग क्या चाहता है। इससे रिश्वतखोरी नहीं बंद हो सकती, चारों तरफ जमकर पैसा चल रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव आयोग यह कहना चाहता है कि जो केजरीवाल कह रहे हैं (उनसे पैसे लेलें, मुझे वोट करें) वह मत करें।’

अपने बयान के बचाव में केजरीवाल ने कहा, ‘मैं लोगों से सिर्फ यह कह रहा हूं कि अगर कांग्रेस और बीजेपी आपको पैसे देती है तो उसे ले लें लेकिन वोट मुझे दीजिए। इसमें भ्रष्टाचार कहां है? अगर मैंने कहा होता कि मुझसे पैसे लेकर मुझे वोट दीजिए तब यह भ्रष्टाचार माना जाता। मैंने चुनाव आयोग को लिखित जवाब दे दिया है।’

अरविंद केजरीवाल न सिर्फ अपने बयान पर कायम हैं बल्कि उसके बचाव में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिए अपने बयान का हवाला भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था जिस पर उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस मिला था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वाले मामले में अदालत ने कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं था।

AAP संयोजक ने चुनाव आयोग को सुझाव देते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि चुनाव आयोग को इसे अपना नारा बना देना चाहिए कि उन्हें वोट न दें जो आपको पैसे दें, वोट उन्हें दें जो आपको पैसे न दें।’ गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने 8 जनवरी को गोवा के बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में वोटर्स से कथित तौर पर कहा था, ‘यदि कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार पैसे देते हैं तो मना मत कीजिए। उसे ले लीजिए क्योंकि यह आपका पैसा है… लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो आप उम्मीदवार के सामने वाला बटन ही दबाइए।’

बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कथित रुप से मतदाताओं से कहा था, ‘‘यदि कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार पैसे देते हैं तो मना मत कीजिए। उसे ले लीजिए क्योंकि यह आपका पैसा है… लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो आप उम्मीदवार के सामने वाला बटन ही दबाइए।’’ चुनाव आयोग ने इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए केजरीवाल को चेतावनी दी है कि अगर वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना जारी रखते हैं तो उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आम आदमी पार्टी की मान्यता को निलंबित या खत्म करने की कार्रवाई भी शामिल है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button