आईपीएल 13 से दूरी बनाने के बाद केन रिचर्डसन ने कहा, “ये मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला…”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को उनके हमवतन केन रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है, जो यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल से बाहर निकाल चुके हैं। रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना।

रिचर्डसन ने कहा कि कोविड 19 की वजह से यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते. इस 29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था.

आरसीबी ने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल के लिये उनके स्थान पर आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को अपनी टीम में रखा है. रिचर्डसन ने कहा, ”आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है. यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब मैंने इस पर गहन विचार विमर्श किया तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा.”

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button