केरल जैसी हिंसा बीजेपी शासित राज्य में होती तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती: जेटली

तिरुअनंतपुरम। केरल पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जिस तरह की हिंसा केरल में हो रही है, अगर वह बीजेपी या एनडीए शासित किसी राज्य में होती तो देश में अवॉर्ड वापसी का दौर शुरू हो जाता और संसद को ठप कर दिया जाता। उन्होंने पूछा कि आखिर एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट) के सत्ता में आते ही इस तरह की हिंसा क्यों शुरू हो जाती है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस और राज्य सरकार ने इस तरह के मामलों में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश में हिंसा का माहौल कभी खत्म नहीं होगा।

जेटली ने यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह दुखद है कि LDF के सत्ता में आते ही हिंसा की घटनाएं शुरू हो जाती है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की हत्या होने लगती है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या होती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के घर पर हमले हो रहे हैं। संघ कार्यकर्ता राजेश के शरीर पर जिस तरह के जख्म पाए गए थे, उसे देखकर आतंकवादी भी शर्मा जाते। आखिरकार यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और उन्हें कड़ी सजा मिले। पुलिस से निष्पक्ष होने की उम्मीद की जाती है।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाती है तो हिंसा का माहौल कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आया हूं पीड़ित परिवार के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए। मैं सभी दलों से अपील करता हूं, खास तौर पर सत्ताधारी दल और राज्य सरकार से कि वे इस तरह के मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई का समर्थन करें।’

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा ने केरल में हो रही हिंसा पर कुछ राजनीतिक दलों और बुद्धिजावियों के एक वर्ग की कथित चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘इस तरह की हिंसा के लिए दोहरा रवैया नहीं अपनाया जा सकता। जैसा केरल में हुआ वैसा अगर किसी बीजपी या एनडीए शासित राज्य में हुआ होता तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती, संपादकीय लिखे जाते…संसद को चलने नहीं दिया जाता। देश में और देश के बार इसे लेकर कैंपेन शुरू हो जाते। जिन्होंने पहले ऐसा किया था अब वे शांत बैठे हैं। जरूरत निष्पक्षता की है। राज्य सरकार को राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है ताकि वह अपने काडर को अनुशासित रख सके।’

जेटली ने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही इस दलील को भी खारिज कर दिया कि इस तरह के हमले सभी दलों के कार्यकर्ताओं पर हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश को शांति की जरूरत है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और स्टेट यूनिट के साथ खड़ी है। मुझे मीडिया के जरिए बताया गया कि यह दलील दी जा रही है कि लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर भी हमले हुए हैं। मैं उनसे भी मिलना चाहूंगा।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button