केरल भवन में लौटते ही 45 मिनट में बिक गया ‘बीफ’

kerlaतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। केरल हाउस की कैंटीन में बीफ के शक में दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बाद हुआ बवाल कैंटीन के लिए ‘फायदेमंद’ साबित हुआ। केरल हाउस की कैंटीन के मेन्यू में भैंस का मांस बुधवार को वापस आ गया और कुछ ही देर में खत्म भी हो गया।

 इस डिश को छापे के बाद मेन्यू से हटा लिया गया था लेकिन कैंटीन में लौटने के 45 मिनट के भीरत ही यह खत्म हो गया। हालांकि, मेन्यू बोर्ड पर इस डिश के सामने सोल्ड आउट लिखा देख कुछ लोगों को निराशा भी हुई।

केरल हाउस में संचालित समृद्धि रेस्तरां के एक कर्मचारी ने बताया, ‘हमारा तैयार किया गया व्यंजन भोजन के समय में सिर्फ 150 लोगों के लिए हैं।’

हालांकि, बुधवार को कैंटीन का मेन्यू बोर्ड कुछ अलग नजर आया। मीट करी और मीट फ्राई के सामने ‘भैंस का मांस’ लिखा गया था। कुछ लोगों ने बताया कि ऐसा बीफ विवाद होने के बाद ही किया गया है ताकि किसी तरह की संदेह की स्थिति न बने।

स्टाफ कैंटीन मैनेजिंग कमिटी के एक सदस्य ने बताया, ‘आज भी हमने भैंस के मांस की ही डिश परोसी और पहले भी हम भैंस के मांस की ही डिश परोसते रहे हैं। इसमें कोई सचाई नहीं है कि हमारी कैंटीन में गाय का मांस परोसा जा रहा था।’

 छापेमारी के बीद हुआ था जमकर बवाल

कैंटीन के एक कर्मचारी ने बताया कि विवाद से पहले यहां सेंट्रल दिल्ली के दफ्तरों में काम करने वाले ही लोग आते थे, पर बवाव के बाद कैंटीन में काफी युवा चेहरे भी नजर आए। उन्होंने बताया कि रोजाना 50 रुपये के हिसाब से करीब 60-70 प्लेट भैंस के मीट की बिक्री होती है।

उधर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने आरोप लगाया कि छापा किसी को खुश करने की जानबूझ कर गई कोशिश थी और इसने लोगों मन में डर भी पैदा किया। शिकायत की विश्वसनीयता परखे बगैर पुलिस केरल हाउस गई। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि घटना ने भारत की संघीय प्रणाली को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘यदि गलती स्वीकार कर ली जाती है तो केरल नरम रुख अपनाने को तैयार है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button