कोच रवि शास्त्री का बड़ा आरोप, ‘हमारे देश के लोग टीम इंडिया को हारते हुए देखना चाहते हैं’

साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक रुप से वनडे और टी20 जीतकर टीम इंडिया ने दौरे का शानदार अंत किया है. अब टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भारत में टीम इंडिया के आलोचकों पर जोरदार हमला बोला है. शास्त्री ने आरोप लगाया है कि भारत में लोग टीम इंडिया को हारते हुए देखना चाहते हैं और टीम की हार से उन्हें खुशी मिलती है.

समाचार पत्र मिड डे को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा है  ‘हम साउथ अफ्रीका में पहले दो टेस्ट भी जीत सकते थे लेकिन बहुत कम लोग हैं जो यह बात समझते हैं. भारत में लोग हमें हारते हुए देखकर खुश होते हैं. हमारे आलोचकों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब हम बड़ी टीम को हराते हैं तो लोग कहते हैं कि वह अपनी पूरी ताकत के साथ नहीं खेल रही थी, जब हम श्रीलंका को हराते हैं तो लोग कहते है कि वह एक कमजोर टीम है. जब हम हारते हैं तब कोई नहीं कहता कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाए.ऐसे आलोचकों के लिए मेरे पास कोई जबाव नहीं है.’

शास्त्री यहीं नहीं रुके. टीम इंडिया के आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा ‘ हम कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं बल्कि एक देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे. अब उस देश की टीम में कौन खेल रहा है यह मेरी समस्या नहीं है.’

india win series

इस दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट गंवाकर सीरीज हार गई थी. इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 5-1 और टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. टेस्ट सीरीज के बाद मेजबान टीम के कप्तान फाफ ड्यूप्लेसी, एबी डिविलियर्स और विकेटकीपर डिकॉक चोटल होने के चलते वनडे और टी20 सीरीज के सभी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button