कोरोना संकट के बीच अगस्त माह में मारुति सुजुकी ने की बंपर सेल, इस कंपनी को छोड़ा पीछे

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी।

कंपनी के मिनी सेगमेंट मॉडल्स जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की अगस्त 2020 में सेल 19,709 यूनिट्स रही. वहीं पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इस सेगमेंट में 10,123 यूनिट बेची थीं. इस सेगमेंट की बिक्री में 94.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारें जैसे वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निश, बलेरो और डिजायर की 61,956 गाड़ियां इस महीने में बिकी हैं. वहीं पिछले साल अगस्त में इस सेगमेंट की 54,274 यूनिट की बिक्री हुई थी.

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हैक्टर प्लस यात्रा में फैमिली सेगमेंट में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button