कोरोना संकट में अपनी आँखों को वायरस से बचाने के लिए अपनाएं ये सरल तरीका

कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण आंखों के द्वारा भी फैल सकता है। आमतौर पर इसे नाक और मुंह के जरिए फैलनेवाला वायरस माना जाता है। यह बात सही भी है। लेकिन कुछ केसेज में कोविड-19 आंखों के जरिए भी स्वस्थ लोगों के शरीर में प्रवेश कर जाता है.

लेकिन हाल ही में चीन में किए गए एक शोध में वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना का संक्रमण आंखों के जरिए भी हो सकता है।इस शोध में बताया गया है कि सार्क-कोव-2 रिसेप्टर एंजियोटेनसिन-परिवर्तित एंजाइम 2 नेत्र सतह पर भी रहता है और इस माध्यम से सार्क-कोव-2 शरीर में प्रवेश कर सकता है।

जिससे हमारा शरीर कोरोना वायरस का शिकार बन सकता है।इस समय कोरोना संक्रमित कई लोग आंखों के द्वारा ही कोरोना संक्रमित हुए है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आंखों को बार-बार छून की गलती ना करें और अपने आंखों पर चश्में का इस्तेमाल अवश्य करें।

शोधकर्ताओं ने बताया है कि आंखों पर चश्में का इस्तेमाल करने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है और इससे कोरोना संक्रमण से बचाव भी किया जा सकता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button