कोहली का खौफ, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कप्तान ने बनाई खास रणनीति

बर्मिंघम। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास योजना है, जिनका 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

कोहली ने पिछले दौरे में की 10 पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाए थे. रूट ने कहा, ‘हमारे नजरिये से देखें तो हम चाहेंगे कि वह वैसा ही प्रदर्शन करें, लेकिन हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है और उसकी क्षमता क्या है.’

विराट की बल्लेबाजी

इंग्लैंड से बाहर

61 टेस्ट, 5420 रन, 57.66 औसत

इंग्लैंड में

5 टेस्ट, 134 रन, 13.40 औसत

BCCI

@BCCI

“My motive is to score runs & take Indian cricket forward” – @imVkohli

रूट ने माना, ‘विराट ने पिछले कुछ वर्षों में लंबा सफर तय किया है खास कर इस प्रारूप में. हमें लगता है कि उसके लिए हमारे पास मजबूत योजना है, लेकिन जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ खेलते हैं, तो उसके पास इसका जवाब होता है.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इंग्लैंड के बहुत सारे प्रशंसक उसे खेलते देखना पसंद करते हैं. हमें पता है कि उन्होंने दुनिया भर में खुद को साबित किया है, लेकिन हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे. दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम पूरी टीम पर दबाव बनाएं.’

टीम में स्पिनर आदिल राशिद के चयन पर उठे सवाल पर कप्तान उसके साथ खड़े दिखे. रूट ने कहा, ‘राशिद की आलोचना से हमें फर्क नहीं पड़ता. वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उम्मीद है कि मैच में भी बेहतर गेंदबाजी करेगा. जाहिर है मैं उसके चयन के पक्ष में था और मुझे लगता है कि वह स्पिन के मामले में आक्रामक विकल्प है. आलोचना की बात करें तो लोगों की अपनी राय हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके साथ थोड़ी नाइंसाफी है.’

हरफनमौला मोईन अली की जगह राशिद को तरजीह देने पर उन्होंने कहा, ‘पिच को देखकर हमने एक स्पिनर को खिलाने का फैसला किया और वह राशिद है. राशिद और मोईन दोनों टीम में विविधता लाते हैं, लेकिन भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या देखकर हमें लगा कि राशिद काफी आक्रामक विकल्प है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button