कोहली की ‘बुलेट’ रफ्तार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए सबसे तेज 15000 रन

कोलंबो। भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के पूरे दौरे पर 9 मैच जीते और 9-0 से दौरे का ही क्लीन स्वीप कर दिया. विराट भी इस दौरे पर पूरे रंग में दिखे और उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी किया.

सबसे तेज 15 हजारी

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15065 रन हो गए हैं. विराट ने यह मुकाम मात्र 333 पारियों में हासिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं.

किस फॉर्मेट में कितने रन?

वनडे – 8587 रन, (194 मैच, 186 पारी)

टेस्ट – 4658 रन, (60 मैच, 101 पारी)

टी-20 – 1830 रन, ( 50 मैच, 46 पारी)

कई और उपलब्धि की अपने नाम

इसके अलावा विराट ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ये सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले सुरेश रैना ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रन बनाए थे. वहीं अपनी पारी के दौरान 74 रन के स्कोर पर पहुंचते ही विराट ने टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था.

आपको बता दें कि बुधवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने 9-0 से क्लीन स्वीप के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 174 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 54 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली. जबकि मनीष पांडे ने भी अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए हैं. विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button