कौशांबी- दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला…

Attack police team went Kaushambi :- कानपुर की घटना में हुई इनकाउंटर जैसी कार्रवाई के बाद भी बदमाशो के हौसले बुलन्द है। जिससे पुलिस टीम पर हमले जैसी घटनाएं सामने आ रही है। 

Attack police team went Kaushambi:-

कौशाम्बी

दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला ,

दरोगा सहित 3 लोग घायल,

दरोगा की पिस्टल छीनी

सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

  • ताजा मामला कौशाम्बी जिले का है।
  • जहाँ दबिश देने पहुची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
  • हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए व सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली।
  • पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे.
  • घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • पुलिस टीम पर हमला करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खोई हुई पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।
  • पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कई अन्य लोगो की तलाश किया जा रहा है। इन सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी किया जाएगा।

घटना सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव की हैं। कड़ा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी। गांव के ही पिंटू पासी गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस की एक टीम नरसिंहपुर कछुआ गांव में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दबिश देने पहुंची थी।

सब इंस्पेक्टर की पिस्टल भी गायब हो गई

जहाँ गांव में दबिश देने गयी पुलिस पर ग्रमीणों ने हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की गई। जिसमें एक सिपाही दिलीप यादव व सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए और सब इंस्पेक्टर की पिस्टल भी गायब हो गई।

पुलिस टीम पर हमले और पिस्टल गायब होने की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पातल भेजा गया। जहाँ उनका इलाज़ चल रहा हैं।

  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमला करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया.
  • गायब हुई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
  • वहीं कई अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

 

गांव में ऐतिहातन पुलिस फोर्स तैनात…

  • उधर ग्रमीणों में भी कई लोग घायल हैं।
  • लेकिन पुलिस के डर से गांव छोड़कर सभी फरार हो गए।
  • पुलिस टीम पर इस हमले को देखते हुए गांव में ऐतिहातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

आरोपियों पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी

  • पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक कुछ लोगो को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं,
  • बाक़ी की तलाश हो रही हैं।
  • जल्द उन्हें भी गिऱफ्तार कर लिया जाएगा।
  • आरोपियों पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button