‘क्या बिहार में बीजेपी को बहुमत मिला था? भाजपाई किसे प्रवचन बांट रहे हैं?’

पटना।  कर्नाटक में चुनाव के नतीजे आने के बाद देशभर के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी बहुमत के सबसे नजदीक है लेकिन बहुमत कांग्रेस और जेडीएस के पोस्ट पोल गठबंधन के पास दिख रहा है. ऐसे बीजेपी खेमे की तरफ से इस गठबंधन को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं. इन प्रतिक्रियाओं पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि क्या बिहार में बीजेपी को बहुमत मिला था?

Tejashwi Yadav

@yadavtejashwi

क्या बिहार में बीजेपी को बहुमत मिला था?
क्या बिहारियों ने बीजेपी को बहुत बुरी तरह नहीं हराया था?

नीतीश जी की मदद से बिहार में बहुमत का चीरहरण और लोकतंत्र का जनाजा निकाल चोर दरवाज़े से सरकार में बैठ मलाई चाट रहे भाजपाई कर्नाटक के मामले में उच्चकोटि का प्रवचन किसे बाँट रहे है?

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मदद से बीजेपी ने राज्य की सत्ता से आरेडी को बाहर कर दिया. तेजस्वी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के पोस्ट पोल गठबंधन की बीजेपी की तरफ से हो रही आलोचना के मामले में कहा है- भाजपाई कर्नाटक के मामले में उच्च कोटि का प्रवचन किसे बांट रहे हैं?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button