क्रिकेट सटोरियों के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा

money2तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि,नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा अड्डे पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारा। लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में नामी बुकी पुलिस के हाथ लगे हैं। प्रकरण दर्ज कर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार होने में सफल हो गया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार बुकियों में हरी टेकचंद केवलरामानी (33), शेख इरफान शेख कदीर (28), चेतन मालू (27), सुरज शुक्ला (25), चेतन बागडे (22), अनिल गुल्लर (25) , राहुल सोनी (21), तरुण मनवानी (28), संजय कलवानी और भुपेश जग्गी (41) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अजय जैन नामक बुकी मौका मिलते ही फरार होने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी भारत-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कारकेट मॅच पर सट्टा लगा रहे थे। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, कॉफ्रेंस बॉक्स, लैपटॉप, चार दोपहिया वाहन, एक कार और तीन हजार रुपए की नकदी कुल साढ़े दस लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

पहले माल था अड्डा 
जिस मकान के पहले माले पर पुलिस ने छापा मारा वह मकान रामेश्वर मनवानी नामक बुकी का है। बताया जा रहा है कि झोन क्र.चार के उपायुक्त ईशु सिंधु को गुप्त जानकारी मिली थी मकान में कि्रकेट अड्डा चल रहा है। सूचना की पुष्टि करने के लिए पहले सादे लिबास में कुछ कर्मचारियों को भेजा गया था। उसका संकेत मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मकान को चारों ओर से पहले घेर लिया गया था। पुलिस के डर से कमरे को बाहर से ताला लगा दिया गया था। सभी बुकियों को दबोच लिया गया है, परंतु एक भागने में सफल हो गया। लंबे समय बाद पुलिस ने कि्रकेट सट्टा अड्डे पर कार्रवाई की है, जिसमें नामी बूकी पुलिस के हाथ लगे। जांच जारी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button